1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ लॉन्च हुए HMD 105 और HMD 110 Feature Phone, प्राइस सिर्फ ₹999

Join Us icon

इंडिया में आज पहले एचएमडी फीचर फोन लॉन्च हो गए हैं। Nokia मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी ने भारत में दो बटन वाले फोन HMD 105 और HMD 110 पेश किए हैं। ‘भरोसा वही, शुरुआत नई’ टैगलाइन के साथ लाए इस दोनों कीपैड मोबाइल्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं। बता दें कि ये फोन 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आए हैं, जिसके तहत डिवाइस खराब होने पर ग्राहक को नया मोबाइल ​दिया जाएगा।

कीमत और उपलब्धता

एचएमडी ग्लोबल द्वारा इंडिया में लॉन्च किए गए HMD 105 का प्राइस 999 रुपये है। वहीं HMD 110 का रेट 1199 रुपये है। एचएमडी 105 को जहां Black, purple और blue कलर में खरीदा जा सकता है वहीं एचएमडी 110 black और green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों कीपैड फोंस को ऑनलाइन शॉपिंग साइट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से परचेज किया जा सकेगा।

फोटो और डिजाइन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन : एचएमडी 105 और एचएमडी 110 कर्व्ड फ्रेम डिजाइन पर बने हैं जो न सिर्फ फोन ग्रिप को परफेक्ट बनाता है बल्कि साथ ही फोन को भी मजूबती देता है। इसके फ्रंट के उपरी हिस्से पर आयताकार स्क्रीन दी गई है तथा नीचे टी9 कीपैड मौजूद है।

इंटरटेनमेंट : HMD 105 और HMD 110 फीचर फोन MP3 Player और FM radio सपोर्ट करते हैं। यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार इसे वायर या वायरलेस दोनों तरीकों से सुन सकते हैं।

यूपीआई सपोर्ट : इन फीचर्स फोंस में built-in UPI app दी गई है। ये दोनों मोबाइल बिना इंटरनेट के भी ऑनलाइन पेमेंट तथा डिजीटल ट्रांजेक्शन कर सकतेे हैं।

कैमरा : फोटोग्राफी की सुविधा इनमें से सिर्फ एचएमडी 110 में ही मिलती है। इसके बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ फ्लैश लाइट भी मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए HMD 105 और HMD 110 फीचर फोन में 1,000mAh battery दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए ये मोबाइल फोन 18 ​दिन तक ऑन रह सकते हैं।

अन्य फीचर : ये दोनों बटन वाले फोन फोटो टॉकर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करते हैं। यूजर्स के लिए इनमें dual LED flash भी दी गई है।

भाषा सपोर्ट : HMD 105 और HMD 110 कीपैड फोंस में कंपनी ने 9 क्षेत्रिय भाषाओं को सपोर्ट दिया है जिनमें काम किया जा सकता है। वहीं ये दोनों फीचर फोन कुल 23 भाषाओं को समझ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here