HMD स्मार्टफोन Legend और LegendPro गीकबेंच साइट पर लिस्ट, देखें डिटेल

Join Us icon
hmd-legend-legend-pro-smartphone-geekbench-listing
Highlights

  • एचएमडी लीजेंड 4 जीबी रैम के साथ देखा गया है।
  • लीजेंडप्रो 8 जीबी तक मेमोरी के साथ लिस्टेड है।
  • फोंस ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।

HMD (Human Mobile Devices) आने वाले समय में कई नए स्मार्टफोन बाजार में लाने की तैयारी में है। ब्रांड ने मोबाइल की वेबसाइट URL से लेकर नया टीजर भी शेयर किया है। वहीं, अब आगामी एचएमडी फोन Legend और LegendPro गीकबेंच पर स्पॉट हुए हैं। जिससे लग रहा है कि यह जल्द मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग पर गौर करते हैं।

HMD Legend और LegendPro गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच लिस्टिंग में HMD Global Legend और HMD Global LegendPro नाम के साथ फोन सामने आए हैं।
  • फोंस माली-जी57 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट वाले होने की डिटेल मिली है। जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.61GHz है। उम्मीद है की यह Unisoc T606 चिपसेट हो सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में एचएमडी लीजेंड 4 जीबी रैम और लीजेंडप्रो 8 जीबी तक मेमोरी के साथ लिस्टेड है।
  • लीजेंड फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 379 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,370 अंक मिले हैं। जबकि लीजेंडप्रो ने सिंगलकोर में 373 और मल्टी-कोर में 1,384 अंक प्राप्त किए हैं।
  • लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित रखे जा सकते हैं।

HMD Legend और LegendPro लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

HMD वेबसाइट पर हुए बदलाव, सर्टिफिकेशन, बेंचमार्किंग लिस्टिंग और अब तक आए लीक के अनुसार कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकतेी है। यह मोबाइल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में पेश हो सकते है। यह इवेंट 25 फरवरी से शुरू होने वाला है।

कैसे होंगे नए HMD फोंस

एचएमडी का उद्देश्य ऐसे स्मार्टफोन विकसित करना है जो टिकाऊ, मनोरंजक, गतिविधि क्षमता से भरपूर, सुरक्षित और सस्ते हों। हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर प्रमोशनल तस्वीरें भी सामने आई थी। जिसमें कलर ऑप्शन की जानकारी देखी गई थी। इसके अतिरिक्त फोन का डिजाइन पहले बाजार में आई नोकिया लूमिया सीरीज का फील दे रहा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here