Honor 200 और 200 Pro के फुल स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, 27 मई को फोंस होंगे लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • ऑनर 200 सीरीज में दो मोबाइल 27 मई को पेश होंगे।
  • इसमें Honor 200 और 200 Pro फोन शामिल है।
  • 200 Pro में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट हो सकता है।

ऑनर की 200 सीरीज में दो मोबाइल 27 मई को पेश होने वाले हैं। यह चीन में Honor 200 और Honor 200 Pro नाम से एंट्री लेंगे। इसके बाद 12 जून को ग्लोबली लॉन्च होंगे। वहीं, बाजार में आने से पहले दोनों ही फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस की डिटेल लीक हो गई है। आइए, आगे फ्लैगशिप मोबाइल्स में मिलने वाले फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।

Honor 200 और 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Honor 200 और 200 Pro फोंस की यह लीक डिटेल माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर शेयर की गई है।

डिस्प्ले: लीक के अनुसार ऑनर 200 और 200 प्रो में 6.7-इंच और 6.78 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस 3840Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है सकता है।

प्रोसेसर: Honor 200 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है जबकि Honor 200 Pro में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

बैटरी: दोनों फोन में 5,200mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 66W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है।

फ्रंट कैमरा: दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है। प्रो में डुअल सेल्फी कैमरा मिल सकता है, लेकिन अन्य लेंस की जानकारी नहीं मिली है।

रियर कैमरा: Honor 200 के रियर कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी लेंस मिल सकता है। जबकि 200 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में OIS वाला ओमनीविजन OV50H 50-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस मिलने की उम्मीद है। अन्य लेंस की बात करें तो दोनों में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX856 2.5x टेलीफोटो कैमरा लगाया जा सकता है।

ओएस: Honor 200 और 200 Pro फोन एंड्रॉइड 14 आधारित मैजिक ओएस 8.0 पर काम कर सकते हैं।

अन्य: फोंस में एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और डुअल स्पीकर मिल सकता है। यह भी बताया गया है कि प्रो मॉडल में C1+ RF एन्हांसमेंट चिप और IP55 रेटिंग दी जा सकती है।

वजन: ऑनर 200 और 200 प्रो का वजन क्रमश 187 ग्राम और 199 ग्राम रखा जा सकता है।

कलर: दोनों फोन स्काई ब्लू, कोरल पिंक, मून शैडो व्हाइट और इंक ब्लैक जैसे कलर्स में लॉन्च हो सकते हैं।



Best Competitors

See All Competitors

Honor 200 Lite Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here