5200mAh बैटरी, Dimensity 6100+ चिप वाले Honor Play 50, Play 50m हुए चीन में लॉन्च, जानें प्राइस

Highlights

ऑनर ने अपनी प्ले 50 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है इसके तहत Honor Play 50 और Honor Play 50m जैसे दो स्मार्टफोन घरेलू बाजार चीन में लॉन्च हुए हैं। दोनों की खास बात यह है कि इनमें 5,200 एमएएच बैटरी, डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट, 256 जीबी तक स्टोरेज, 8GB रैम जैसे कई फीचर्स हैं। इतना कुछ होने के बाद भी कीमत काफी बजट में है। आइए, आगे मोबाइल्स का प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Honor Play 50 और Honor Play 50m के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Honor Play 50 और Honor Play 50m फोन में 6.56 इंच का वॉटरड्रॉप टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है जो 720 x 1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यानी की यूजर्स को फोन में अच्छा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा।

प्रोसेसर: दोनों मोबाइल्स को ब्रांड ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस रखा है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 2.2GHz तक की हाई स्पीड प्रदान करता है। इसमें ग्राहक गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन आसानी से कर सकते हैं।

स्टोरेज: मोबाइल्स में 8जीबी रैम मेमोरी के साथ 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: Honor Play 50 और Honor Play 50m में सिंगल रियर कैमरा है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगाया गया है। वहीं, सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: दोनों फोंस को खास बनाती है इसकी 5200mAh बैटरी, जो बेहद लंबा बैकअप प्रदान करती है इसके साथ इसे चार्ज करने के लिए केवल 10W चार्जिंग स्पीड दी गई है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: Honor Play 50 और Play 50m दोनों एंड्रॉइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 से लैस रखे गए हैं।

Honor Play 50 और Honor Play 50m में क्या है अंतर

Honor Play 50 और Honor Play 50m की कीमत