Vivo V40 Pro स्मार्टफोन IMEI और यूके की EE डेटाबेस पर आया नजर, जानें फोन की डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V40 Pro V2347 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • डिवाइस को दो तरह की डिटेल के साथ जगह मिली है।
  • इसे कुछ महीनो में ग्लोबल सहित भारत में उतारा जा सकता है।

वीवो ने वी30 सीरीज के अपग्रेड के तौर आने वाली वी40 श्रृंखला पर काम शुरू कर दिया है। ब्रांड द्वारा पिछले महीने ग्लोबल बाजार में Vivo V40 SE स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और फोन जुड़ गया है। क्योंकि Vivo V40 Pro आईएमईआई और यूके की EE सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। आइए, आगे मोबाइल लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo V40 Pro IMEI और EE लिस्टिंग

  • वीवो का नया वी40 सीरीज स्मार्टफोन EE डेटाबेस वेबसाइट पर V2347 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • खास बात बात यह है कि सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फोन का नाम Vivo V40 Pro भी साफ देखा जा सकता है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस को दो तरह की डिटेल के साथ जगह मिली है। जिसमें एक एनएफसी सपोर्ट वाला है और दूसरा बिना एनएफसी के नजर आ रहा है।
  • अगर आईएमईआई डेटाबेस की बात करें तो इस पर भी फोन को जगह दी गई है। हालांकि इसमें कोई भी डिटेल देखने को नहीं मिली है।
  • दोनों लिस्टिंग से लगता है कि ब्रांड अपनी विवो40 श्रृंखला पर काम कर रहा है और इसे कुछ महीनो में ग्लोबल सहित भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Vivo V40 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो ने अपने Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने अप्रैल में ग्लोबली पेश किया है जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: Vivo V40 SE 5G फोन में 6.67 इंच का अल्ट्रा विजन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2400 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: वीवो वी40 एसई फोन में 4नैनोमीटर प्रक्रिया वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है।
  • स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8जीबी रैम, 8जीबी एक्सटेंडेड रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। फोन में इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लोए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
  • कैमरा: मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 का मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: Vivo V40 SE 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी से लैस रखा गया है। इसके साथ 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।


vivo V30 Pro Price
Rs. 41,280
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo V30 Rs. 31,500
83%
OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
iQOO Neo 9 Pro Rs. 36,999
93%
See All Competitors

vivo V30 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here