Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन का रिटेल बॉक्स आया सामने, लॉन्च से पहले ही लीक हुई ये डिटेल्स

बीते दिनों खबर आई थी कि इनफिनिक्स कंपनी अपनी ‘नोट 40’ सीरीज पर काम शुरू कर चुकी है और जल्द ही नए मोबाइल मार्केट में उतार सकती है। ब्रांड की ओर से हालांकि अपकमिंग इनफिनिक्स नोट 40 स्मार्टफोन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नए लीक में Infinix Note 40 Pro+ 5G retail box सामने आ गया है जिससे फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त हुई है।

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी फोन के रिटेल बॉक्स की फोटो :

Infinix Note 40 Pro+ डिटेल्स

इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज स्मार्टफोन

कंपनी की ओर से ऑफिशियल इंफॉर्मेशन तो नहीं आई है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग ‘नोट 40’ सीरीज़ में चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। उपर दिए गए मॉडल आने वाले महीनों में मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। इनमें से इनफिनिक्स नोट 40 जहां सीरीज़ का बेस मॉडल होगा वहीं नोट 40 प्रो प्लस 5जी फोन को फ्लैगशिप सेग्मेंट में लाया जाएगा।