Vivo S19 और S19 Pro स्मार्टफोन चीन में हुए लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत

Join Us icon
Vivo S19 and S19 Pro smartphones launched in China, know features and price
Highlights

  • होम मार्केट चीन में S19 सीरीज लॉन्च हो गई है।
  • इसमें Vivo S19 और Vivo S19 Pro पेश हुए हैं।
  • दोनों फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वीवो ने होम मार्केट चीन में अपनी S19 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत दो खूबसूरत मोबाइल Vivo S19 और Vivo S19 Pro 5जी लॉन्च हुए हैं। स्मार्टफोंस में यूजर्स को शानदार डिजाइन के साथ 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 16GB तक रैम जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।

Vivo S19 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo S19 मोबाइल में 6.78 इंच का फ्लैट OLED 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल रहा है।
  • चिपसेट: स्मार्टफोन में ब्रांड ने क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगाया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 16GB तक LPDDR4x/5x RAM तकनीक और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • बैटरी: फोन को चलाने के लिए डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी है| इसे फटाफट चार्ज करने हेतु 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • फ्रंट कैमरा: सामान्य मॉडल में ऑटोफोकस के साथ 50MP का Samsung JN1 सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैक कैमरा: फोन के पीछे डुअल LED फ्लैश, OIS और स्टूडियो-ग्रेड सॉफ्ट लाइट रिंग के साथ 50MP Samsung GNJ + 8MP OmniVison OV08D10 अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा।
  • ओएस: Vivo S19 लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित OriginOS 4 के साथ मिलकर काम करता है।
  • अन्य: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, IR ब्लास्टर और पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग दी गई है।
  • वजन और डायमेंशन: मोबाइल का डायमेंशन 163.62 x 75.68 x 7.19mm और वजन 193 ग्राम है|

Vivo S19

Vivo S19 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo S19 Pro में 6.78-इंच कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले मिलता है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट की पेशकश है।
  • प्रोसेसर: प्रो मॉडल में ब्रांड ने सामान्य मॉडल से अलग और भी तेज और पावरफुल Dimensity 9200+ चिपसेट लगाया है।
  • स्टोरेज: Vivo S19 Pro में भी यूजर्स को 16GB तक LPDDR5X रैम +512 जीबी तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
  • बैटरी: यह वीवो स्मार्टफोन बड़ी 5,500mAh बैटरी से लैस रखा गया है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
  • फ्रंट कैमरा: मोबाइल में ऑटोफोकस के साथ 50MP Samsung JN1 सेंसर है।
  • रियर कैमरा: Vivo S19 Pro में डुअल LED फ्लैश, स्टूडियो-ग्रेड सॉफ्ट लाइट रिंग, OIS के साथ 50MP Sony IMX921 + 8MP OmniVison OV08D10 अल्ट्रावाइड + 50MP IMX816 2x टेलीफोटो लेंस लगा है। इसमें 50x डिजिटल जूम की सुविधा है।
  • ओएस: Vivo S19 Pro स्मार्टफोन भी एंड्राइड 14 के साथ OriginOS 4 के साथ पेश हुआ है।
  • अन्य: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और पानी और धूल से बचाव वाली IP68/IP69 रेटिंग जैसे कई फीचर्स हैं।
  • वजन और डायमेंशन: Vivo S19 Pro का डायमेंशन 164.16 x 74.93 x 7.58 मिमी और वजन 192 ग्राम है।

Vivo S19 Pro launched in china

Vivo S19 की कीमत

Vivo S19 को चार स्टोरेज में चीन में लाया गया है। जिसमे बेस मॉडल 8GB रैम +256GB स्टोरेज 2,499 CNY यानी करीब 28,700 रुपये, 12GB रैम +256GB स्टोरेज 2,699 CNY तकरीबन 31,000 रुपये, 12GB रैम+512GB मेमोरी 2,999 CNY यानी करीब 34,450 रुपये और 16GB रैम +512GB स्टोरेज 3,299 CNY यानी लगभग 37,900 रपये का है। डिवाइस के लिए मिस्टी ब्लू, ब्लॉसम पीच, पाइन स्मोक इंक जैसे तीन कलर मिलेंगे।

Vivo S19 Pro की कीमत

Vivo S19 Pro भी चार मेमोरी वैरियंट में आता है। इसके 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 3,299 CNY यानी करीब 37,900 रुपये, 12GB रैम+256GB स्टोरेज 3,499 CNY तकरीबन 40,200 रुपये, 12GB रैम +512GB स्टोरेज 3,799 CNY करीब 42,500 रुपये और 16GB रैम +512GB स्टोरेज 3,999 CNY यानी लगभग 45,950 रुपये है। वहीं, यह मिस्टी ब्लू, माउंटियन ग्रीन, स्वॉर्ड शैडो ग्रे जैसे तीन शेड में आता है।



Best Competitors

vivo V30 Rs. 29,479
83%
vivo S18 Rs. 27,390
90%
See All Competitors

vivo S19 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here