Apple iOS 18 हुआ रीलीज, इन iPhones को मिलेगा सबसे पहले

Join Us icon

Apple iOS 18 रिलीज हो गया है। WWDC 2024 के मंच से एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर दिया है तथा साथ ही उन सभी iPhones की लिस्ट शेयर कर दी है जिनपर नया आइओएस 18 अपडेट किया जा सकेगा। आगे आप iOS 18 सपोर्ट करने वाले आईफोन के साथ ही iPadOS 18, watchOS 11 और macOS Sequoia अपडेट पाने वाले Apple डिवाइसेज के नाम भी देख सकते हैं।

इन iPhones को मिलेगा iOS 18

  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15

  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14

  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini

  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini

  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11

  • iPhone XS Max
  • iPhone XS
  • iPhone XR
  • iPhone SE (2nd generation और बाद)

Apple iOS 18 के बेस्ट फीचर्स

ऐप्स को कर सकेंगे हाइड: नए आईओएस 18 में यूजर्स ऐप्स लॉक करने की सुविधा भी मिलेगी। यूजर्स ऐप्स को सीधे होम स्क्रीन से FaceID से लॉक कर सकेंगे। इन लॉक्ड ऐप्स को ओपन करने के लिए फोन ओनर द्वारा लगाए गए पासकोड की जरूरत पड़ेगी।

कंट्रोल सेंटर हुआ अपग्रेड: पहले जहां कंट्रोल सेंटर में कुछ ही शार्टकट मिलते थे। वहीं अब पहले की तुलना में कई अन्य चीजों को भी यहां से कंट्रोल किया जा सकेगा। कई ऐप्स को सीधा यहीं से एक्सेस किया जा सकेगा।

फोन होगा सैटेलाइट से कनेक्ट: Apple iOS 18 में सैटेलाइट फीचर को जोड़ा गया है। इसके चलते यूजर उनके iPhone नेटवर्क न होने पर भी iMessage भेज सकेंगे। इसके अलावा मैसेज ऐप में शेड्यूलिंग का भी ऑप्शन मिलेगा।

फोटोज़ में आएगा ज्यादा मजा: आईओएस 18 में फोटोज ऐप को भी रीडिजाइन किया गया है। अब सारी तस्वीरें एक ही जगह दिखेंगी। वहीं फेवरेट फोटो का अलग फोल्डर रहेगा।

होम स्क्रीन होगी आर्कषक: iOS 18 में यूजर्स को नई होम कस्टमाइजेशन स्क्रीन मिलेगी। अब iPhone यूजर्स ऐप आइकन की थीम भी बदल सकेंगे तथा ऐप आइकन को कहीं भी प्लेस करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

ये iPads होंगे iPadOS 18 पर अपग्रेड

  • iPad Pro (M4)
  • iPad Pro 12.9-इंच (3rd generation और बाद)
  • iPad Pro 11-इंच (1st generation और बाद)
  • iPad Air (M2)
  • iPad Air (3rd generation और बाद)
  • iPad (7th generation और बाद)
  • iPad mini (5th generation और बाद)

इन Apple Watches को मिलेगा watchOS 11

  • Apple Watch Series 9
  • Apple Watch Series 8
  • Apple Watch Series 7
  • Apple Watch Series 6
  • Apple Watch SE (2nd generation)
  • Apple Watch Ultra 2
  • Apple Watch Ultra

ये एप्पल मैकबुक पाएंगे macOS Sequoia अपडेट

  • Mac Studio
  • MacBook Air – (2020 और बाद के मॉडल)
  • MacBook Pro – (2018 और बाद के मॉडल)
  • iMac – (2019 और बाद के मॉडल)
  • iMac Pro – (2017 और बाद के मॉडल)
  • Mac Pro – (2019 और बाद के मॉडल)
  • Mac mini – (2018 और बाद के मॉडल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here