15 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हुए ये iPhone 15 Pro Max जैसे दिखने वाले चीनी फोन

Join Us icon

चाइनीज फोन मेकर ज़ेडटीई ने दो नए फोन मार्केट में उतारे हैं जो अपने रियर कैमरा सेटअप की वजह से पीछे से काफी हद तक iPhone 15 Pro Max जैसे लगते हैं। कंपनी ने इन्हें ZTE Axon 60 और Axon 60 Lite नाम के साथ पेश किया है जो सबसे पहले मैक्सिको में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोंस की कीमत, फोटो, फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

ZTE Axon 60 Lite प्राइस

ज़ेडटीई एक्सॉन 60 लाइट को कंपनी ने 4GB RAM से लैस कर बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन भी 256GB storage सपोर्ट करता है। एक्सॉन 60 लाइट का प्राइस MXN 2999 है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 14,800 रुपये है। मैक्सिको में इस मोबाइल को Purple, Gold और Blue सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ZTE Axon 60 प्राइस

ज़ेडटीई एक्सॉन 60 स्मार्टफोन 6GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 256GB storage सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत MXN 3699 है जो इंडियन करंसी अनुसार 18,200 रुपये के करीब है। मैक्सिन मार्केट में इस मोबाइल को Gold, Purple और Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

ZTE Axon 60 और Axon 60 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : ZTE Axon 60 स्मार्टफोन को 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है तथा Axon 60 Lite में 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। दोनों फोंस में एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : ज़ेडटीई एक्सॉन 60 जहां Unisoc T616 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है वहीं एक्सॉन 60 स्मार्टफोन Unisoc T606 चिपसेट के साथ मार्केट में आया है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इन दोनों मोबाइल फोंस में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। Axon 60 के बैक कैमरा सेटअप में जहां 2MP macro लेंस मौजूद है वहीं Axon 60 Lite में 2MP depth सेंसर दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए ज़ेडटीई एक्सॉन 60 में जहां 32MP front camera मिलता है वहीं एक्सॉन 60 लाइट 8MP selfie shooter सपोर्ट करता है।

बैटरी : ZTE Axon 60 और Axon 60 Lite दोनों स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करते हैं। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने में लिए इनमें 22.5W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here