iQOO Neo 9S Pro+ फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Highlights

आईक्यू कुछ ही हफ्तों में अपनी नियो 9 सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें iQOO Neo 9S Pro और iQOO Neo 9S Pro+ मॉडल चीन में पेश हो सकते हैं। ब्रांड ने नियो 9एस प्रो का टीजर भी शेयर किया है। वहीं, आधिकारिक घोषणा से पहले ताजा लीक में नियो 9एस प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप और कई बढ़िया फीचर्स के साथ मार्केट में आएगा। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

iQOO Neo 9s Pro+ के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

iQOO Neo 9s Pro डिटेल्स

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors