लॉन्च से पहले देखें iQOO Z9 और iQOO Z9x का पावर, दोनों हुए गीकबेंच पर लिस्ट

Join Us icon
iQOO Z9, iQOO Z9x, iQOO Z9 Turbo-full-specifications-leaked-ahead-of-china-launch
Highlights

  • iQOO Z9 सीरीज 24 अप्रैल को चीन में पेश होगी।
  • इसमें iQOO Z9x, Z9 और Z9 Turbo आएंगे।
  • फोंस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

आईक्यू आने वाले 24 अप्रैल को चीन में अपनी Z9 सीरीज पेश कर रहा है इसके तहत iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo जैसे तीन मॉडल बाजार में आएंगे। फोंस को लेकर ब्रांड भी लगातार टीजर जारी कर रहा है। वहीं, अब लॉन्च से पहले Z9 और Z9x बेंचमार्किंग प्लेटफार्म गीकबेंच डेटाबेस पर सामने आए हैं। आइए, आगे जानते हैं दोनों ने कैसा स्कोर किया है।

iQOO Z9 गीकबेंच लिस्टिंग

  • iQOO Z9 फोन गीकबेंच वेबसाइट पर V2361A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है।
  • बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में iQOO Z9 ने 1202 और मल्टी-कोर राउंड में 3219 अंक हासिल किए हैं।
  • iQOO Z9 गीकबेंच लिस्टिंग में कोडनेम क्रो के साथ लिस्टेड है। इसमें एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है।
  • गीकबेंच प्लेटफार्म की डिटेल के अनुसार नया आईक्यू मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
  • लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि मोबाइल में स्टोरेज के लिए 12GB तक रैम का पावर दिया जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो नया फोन एंड्राइड 14 पर आधारित बताया गया है।

iQOO Z9x गीकबेंच लिस्टिंग

  • iQOO Z9x मॉडल को गीकबेंच लिस्टिंग में V2353A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • फोन ने गीकबेंच बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर राउंड में 934 और 2805 अंक स्कोर किए हैं।
  • गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन कोडनेम पैरेट के साथ देखा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 710 जीपीयू मिलने की बात सामने आई है।
  • यह डिटेल संकेत देता है कि मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में मोबाइल को 12GB तक रैम के साथ आने की डिटेल बताई गई है।
  • यह भी ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्राइड 14 पर आधारित बताया गया है।

iQOO Z9 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: iQOO Z9x में 6.72-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल दिया जा सकता है। जबकि iQOO Z9 और iQOO Z9 Tubro में 6.78-इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड पैनल मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: iQOO Z9x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट हो सकता है। जबकि Z9 Snapdragon 7 Gen 3 और Z9 Turbo क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप वाला रखा जा सकता है।
  • मेमोरी: iQOO Z9x और Z9 में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। जबकि सीरीज का टर्बो मॉडल LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हो सकता है।
  • कैमरा: iQOO Z9 और Z9x में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलने की उम्मीद है। जबकि टर्बो मॉडल में पोर्ट्रेट लेंस नहीं बल्कि 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए iQOO Z9x में 8MP और iQOO Z9 और टर्बो वैरियंट में 16MP लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: तीनों फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है। वहीं, चार्जिंग के लिए iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo में 80 वॉट और iQOO Z9x में केवल 40W सपोर्ट दिया जा सकता है।


iQOO Z9x Price
Rs. 12,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T3x Rs. 14,999
77%
Moto G64 Rs. 13,945
84%
iQOO Z9 Rs. 19,998
85%
realme P1 Rs. 15,699
84%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here