JioCinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी यूजर्स को दिख रहे Ads, क्या Jio ने बोला ‘झूठ’, जानें

Join Us icon
JioCinema Premium subscription plan launched rs 999
Photo Credit: inc42

रिलायंस जियो ने अपने OTT प्लेटफॉर्म JioCinema के लिए 25 अप्रैल को नए ऐड-फ्री प्लान्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कुल दो प्लान्स को लॉन्च किया है जो मिल रही छूट के बाद 29 रुपये और 89 रुपये की कीमत पर मिलेंगे। लेकिन, विज्ञापन फ्री होने के बाद भी कुछ यूजर्स ने कंटेंट देखने पर भी प्रीमियम अहसास नहीं रहा क्योंकि फिल्में और शो के बीच Ads दिखाई दे रहे हैं। आइए आगे आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और जियो ने इसपर क्या कहा है।

यूजर्स को दिखाई दे रहे बैनर ऐड्स

JioCinema ने नए प्लान्स की लॉन्चिंग के साथ जानकारी दी थी कि उनके ऐड फ्री प्रीमियम प्लान्स में मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज और दूसरे रेगुलर कंटेंट पर ऐड्स दिखाई नहीं देंगे। लेकिन, प्रीमियम एक्सेस के बाद भी यूजर्स को बैनर ऐड्स दिख रहे हैं, जिसकी वह शिकायत भी कर रहे हैं।

कंपनी ने किया क्लियर

वहीं, JioCinema के Help पेज पर इस बारे में जानकारी दी गई है कि Ad-Free प्लान्स में सिर्फ वीडियो ऐड्स को रिमूव किया जाएगा। लेकिन, बैनर ऐड्स नजर आएंगे। लेकिन हमारा मानना है कि बेहतर होता कि प्लेटफॉर्म यही जानकारी सब्सक्रिप्शन पेज पर भी उपलब्ध कराता।

आपको बता दें कि वर्तमान में, JioCinema की विज्ञापन-फ्री प्लान के प्रचार बैनर में केवल खेल और लाइव टीवी विज्ञापनों का उल्लेख किया गया, जबकि इन-ऐप बैनर विज्ञापनों का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है। यदि आप JioCinema का विज्ञापन-फ्री प्लान लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा।

जियो सिनेमा के नए प्रीमियम प्लान डिटेल

  1. प्रीमियम प्लान: इस प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% की छूट दे रही है। इस वजह से इस प्लान की कीमत सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना रह जाती है।
  2. फैमली प्लान: इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दी है, जिसके कारण इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो जाती है। यह भी एक मंथली प्लान है।

जियो सिनेमा प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स

  • दोनों ही प्लान में स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर ऐड फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा।
  • वहीं, इस प्लान के तहत यूजर्स सभी प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलेंगे।
  • साथ ही प्लान के जरिए यूजर्स एक टाइम पर एक ही डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देखे जा सकेंगे।
  • इतना ही नहीं इस प्लान के जरिए यूजर्स 4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले पाएंगे।
  • वहीं, इसमें यूजर्स जियो सिनेमा पर मौजूद सभी कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं।
  • वहीं, फैमली प्लान में यूजर्स को एक साथ 4 डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देखने का फायदा मिलेगा, जबकि 29 रुपये प्लान में सिर्फ एक डिवाइस में बेनिफिट्स मिल पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here