11 इंच की बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी के साथ Lenovo का नया और किफायती Tab K11 हुआ लॉन्च

Join Us icon

सस्ते टैबलेट डिवाइस बनाने में माहिर टेक लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपना एक और नया टैबलेट पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Lenovo Tab K11 इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो बड़ी 11-inch Display तथा तगड़ी 7,040mAh Battery के साथ आया है। नए लेनोवो टैब के11 प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Lenovo Tab K11 प्राइस

लेनोवो टैब के11 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिसे Luna Grey कलर में खरीदा जा सकता है। इसे 4जीबी रैम मॉडल का रेट 17,900 रुपये है तथा टैबलेट के 8जीबी रैम मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। Lenovo Tab K11 डिवाइस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Lenovo Tab K11 डिजाइन

लेनोवो टैब के11 IP52 रेटिंग के साथ आया है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। इस टैबलेट का डायमेंशन 255.3 x 166.3 x 7.2एमएम का है। वहीं इस बड़े टैबलेट डिवाईस का वजन 465 ग्राम है। कंपनी ने इसमें डुअल टोन बैक पैनल का इस्तेमाल किया है।

Lenovo Tab K11 स्पेसिफिकेशन्स

  • 11-इंच 90हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी88
  • 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 13एमपी बैक + 8एमपी फ्रंट कैमरा
  • 10वॉट 7,040एमएएच बैटरी

स्क्रीन : लेनोवो टैब के11 में 1920 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 11 इंच की WUXGA डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसपर 40​0निट्स ब्राइटनेस तथा एंटी-ग्लेयर विजुअल आउटपुट प्राप्त होता है।

प्रोसेसिंग : यह लेनोवो टैबलेट एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाईस में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Helio G88 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक क्लॉक स्पीड पर करता है।

मैमोरी : इंडियन मार्केट में Lenovo Tab K11 को 4जीबी रैम और 8जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लाया गया है। ये दोनों ही मॉडल 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लेनोवो टैब के11 के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह डिवाईस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Lenovo Tab K11 में 7,040एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह टैबलेट डिवाइस 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इस 10 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती है।

फीचर्स : इस टैबलेट के साथ Lenovo Tab Pen Plus भी मिलता है। यह ​टैबलेट 1 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। वहीं इसमें Lenovo Freestyle feature का फीचर भी मिल जाता है जो टैबलेट को सेकेंडरी स्क्रीन बनाने का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here