Motorola बना रही है सस्ता स्मार्टफोन Moto E14, जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च

Motorola कंपनी जल्द ही अपने फैंस के सामने एक सस्ते मोबाइल फोन की पेशकश करने वाली है। खबरी मिली है कि यह स्मार्टफोन ‘ई’ सीरीज में उतारा जाएगा जिसका नाम Moto E14 होगा। कंपनी ने तो हालांकि अभी तक कुछ नहीं बताया है लेकिन यह डिवाइस एक साथ दो सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ है जहां कई अहम डिटेल्स सामने आई है।

Moto E14 की डिटेल्स

Moto E13 का प्राइस

Moto E13 की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : मोटोरोला ई13 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ ​डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60​हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 269पीपीआई और नाईट लाईट मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

परफॉर्मेंस : Moto E13 एंडरॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने 64बिट यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में LPDDR4x RAM तकनीक दी गई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो ई13 एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है।

अन्य : Moto E13 डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन को आईपी52 रेटिड बनाया है जो इसे पानी से बचाता है। मोटो ई13 का डायमेंशन 164.19 x 74.95 x 8.47एमएम और वजन 179.5ग्राम है। इस मोटोरोला मोबाइल में मल्टी डायमेशनल डॉल्बी साउंड, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।