माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवस इनफिनिटी प्रो, बेज़ल लेस डिसप्ले व डुअल कैमरा के साथ और भी है खास

Join Us icon

सैमसंग ने जब बिना बटन वाली बेज़ल लेस इ​नफिनिटी डिसप्ले पेश की ​थी तो उसकी लुक की चर्चा पूरे टेक वर्ल्ड में थी। सैमसंग ने जहां इस डिसप्ले से लैस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप रेंज में पेश किया था वहीं इंडियन टेक कंपनी माइक्रोमैक्स ने इनफिनिटी डिसप्ले को लो बजट में लाकर सबको चौंका दिया था। वहीं आज अपनी ‘कैनवस इनफिनिटी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए माइक्रोमैक्स ने एक और स्मार्टफोन इनफिनिटी प्रो लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स की ओर से इस फोन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जो 7 दिसंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कैनवस इनफिनिटी सीरीज़ जहां अपनी बेज़ल लेस डिसप्ले से लिए पहचानी गई है वहीं माइक्रोमैक्स ने इस बार एक कदम और आगे बढ़ाया है। माइक्रोमैक्स ने इनफिनिक्स प्रो को डुअल सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया है। कैनवस इनफिनिटी प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 1440*720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की फुलविज़न डिसप्ले दी गई है।

micromax-infinity-pro-2

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो एंडरॉयड नुगट आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जिसके साथ यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में ओटीजी सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

3जीबी रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के लॉन्च हुआ, कीमत सिर्फ 5,999 रुपये

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 6 तारीख से माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।