Moto Edge 50 Fusion भारत में जल्द होगा लॉन्च, ब्रांड ने शेयर किया टीजर

Join Us icon
moto-edge-50-fusion-india-launch-teaser-know-details
Highlights

  • Moto Edge 50 Fusion भारत में पेश होने वाला है।
  • सोशल मीडिया पर ब्रांड ने जानकारी पेश की है।
  • इसमें 68W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

पिछले महीने मोटोरोला ने एज 50 सीरीज के तीन मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च किए हैं। जिसमें एक मॉडल एज 50 प्रो भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, अब Moto Edge 50 Fusion लॉन्च हो सकता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर ब्रांड ने जानकारी पेश की है। खास बात यह है कि नया फोन इस श्रृंखला में सबसे सस्ता साबित हो सकता है इसलिए इसे इंडिया में काफी पसंद किया जा सकता है। आइए, आगे टीजर और खूबियों के बारे में डिटेल जानते हैं।

Moto Edge 50 Fusion भारतीय लॉन्च कंफर्म

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मोटोरोला इंडिया ने आगामी स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है।
  • कंपनी ने आगामी डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर वीडियो में कर्व्ड डिस्प्ले, डुअल-रियर कैमरा सेटअप और 50MP OIS कैमरा वाला फोन दर्शाया गया है।
  • टीजर वीडियो में सामने आई डिटेल से पता चलता है कि भारत में मोटोरोला का आगामी फोन Moto Edge 50 Fusion होगा।
  • बता दें कि अभी मोबाइल की लॉन्च डेट तय नहीं हुई है, लेकिन यह कुछ दिनों में आ सकती है।

Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: Motorola Edge 50 Fusion में 6.7-इंच कर्व pOLED स्क्रीन दी गई है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन 144Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर: फोन को यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में Snapdragon 7s Gen 2 चिप के साथ पेश किया गया है। जबकि यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लैटिन अमेरिका में आया था। उम्मीद है कि भारत में इसे Snapdragon 7s Gen 2 के साथ लाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह मोबाइल 12GB रैम + 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: Motorola Edge 50 Fusion में बैक पैनल पर 50MP का LYT-700C प्राइमरी कैमरा OIS के साथ दिया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी और तेजी से चार्जिंग के लिए 68W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • ओएस: Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित Hello UX पर रन करता है।
  • अन्य: यह मोटो फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फीचर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव के वाली IP68 रेटिंग से लैस है।



See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here