Moto G85 5G कितने रुपये में लॉन्च होगा? रिलीज होने से पहले ही प्राइस हुआ लीक

Join Us icon
Moto G84

Motorola से जुड़ी खबर आई है कि कंपनी अपनी ‘जी’ सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Moto G85 5G नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। यह मोबाइल यूरोप की एक रिटेलर वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है जहां कंपनी की घोषणा से पहले ही इस 5जी फोन की कीमत सामने आ गई है। मोटो जी85 5जी कितने रुपये में लॉन्च होगा? यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G85 5G प्राइस (लीक)

मोटो जी85 5जी फोन को यहां यूरोपियन रिटेलर्स वेबसाइट पर 12GB RAM + 256GB Storage के साथ लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट में इस फोन का रेट €300 बताया गया है। यह 300 यूरो भारतीय करंसी अनुसार 26,900 रुपये के करीब है। उम्मीद की जा सकती है कि इंडिया में इससे कम कीमत पर ही लॉन्च होगा। वहीं लगे हाथ बता दें कि भारत में 12GB+256GB Moto G84 5G 18,999 रुपये में बिक रहा है।

Moto G84 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.55″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्प्ले
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 33वॉट 5,000एमएएच बैटरी
Moto G84

डिस्प्ले : मोटो जी84 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह मोबाइल स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1300निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इस डिस्प्ले पर बेजल्स बेहद ही नैरो बनाए गए हैं।

परफॉर्मेंस : मोटो जी84 5जी फोन में भी एंड्रॉयड 13 आपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह मोबाइल फोन 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 619 जीपीयू मिलता है।

कैमरा : मोटो जी84 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल मैक्रो + डेफ्थ सेंसर मौजूद है। यह कैमरा सेटअप अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसके साथ ओआईएस फीचर भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : मोटो जी84 5जी फोन को पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 33W Turbo charging तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : मोटो जी84 5जी फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें Dolby Atmos Stereo speakers, Bluetooth 5.1, NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS के साथ ही Dual SIM सपोर्ट मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here