भारत में 3 जुलाई को पेश होंगे Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra, क्या आप लेंगे ये धांसू फोल्ड फोन?

Highlights

फोल्डेबल मोटोरोला फोंस की इंडिया लॉन्च अनाउंस हो गई है। कंपनी आने वाली 3 जुलाई को ‘रेज़र 40’ सीरीज इंडिया में लॉन्च कर देगी जिसके तहत Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इन मुड़ने वाले मोबाइल्स की लॉन्च डिटेल्स सहित स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra लॉन्च डेट

ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर सामने आए नए टीजर के मुताबिक Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra की एंट्री भारत में 3 जुलाई को होने वाली है। बता दें कि भारत में ओप्पो और सैमसंग के फोल्डेबल फोन बाजार में मौजूद हैं, लेकिन मोटोरोला अपने दोनों मुड़ने वाले फोन से कड़ी टक्कर दे सकता है।

Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra संभावित प्राइस

बताया जा रहा है कि Razr 40 Ultra भारत में 80,000 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है। वहीं, Razr 40 की बात करें तो इस फोन को कंपनी करीब 60,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह कीमत बेस मॉडल की बताई जा रही है, अन्य टॉप वैरियंट महंगे भी हो सकते हैं।

Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशंस

Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशंस