32MP Selfie कैमरा और 144Hz pOLED स्क्रीन पर लॉन्च हुआ नया Motorola Edge 2024 स्मार्टफोन

Join Us icon

मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘ऐज’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Motorola Edge (2024) पेश किया है। यह मोबाइल अमेरिकन मार्केट में लॉन्च हुआ है जो Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32MP Selfie Camera, 68W चार्जिंग तथा 144Hz pOLED डिस्प्ले जैसी स्पेसिफिकेशन्स भी मिलती है। मोटोरोला ऐज 2024 की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Motorola Edge 2024 प्राइस

नया मोटोरोला ऐज 2024 स्मार्टफोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 256GB Storage सपोर्ट करता है। इस फोन को यूएस मार्केट में $549.99 डॉलर में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 45,890 रुपये के करीब है। यह मोबाइल इंडियन मार्केट में आएगा या नहीं यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

Motorola Edge 2024 इमेज

Motorola Edge 2024 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 144हर्ट्ज़ पीओएलईडी स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
  • 50एमपी + 13एमपी बैक कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 68वॉट टर्बोपावर चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : मोटोरोला ऐज 2024 स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन pOLED पैनल पर बनी है जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर करती है तथा 1300nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : Motorola Edge 2024 एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ऐज 2024 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT700 सेंसर दिया गया है जो 13MP Ultra wide लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 32MP Front Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Motorola Edge 2024 स्मार्टफोन में 5,000mAh Battery दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज के बाद 36 घंटों तक काम कर सकती है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 68W TurboPower वायर्ड चार्जिंग तथा 15W wireless चार्जिंग तकनीक मिलती है।

अन्य फीचर्स : मोटोरोला ऐज 2024 IP68 रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और Bluetooth 5.2 जैसे विकल्प मिलते है। Motorola Edge 2024 21 5G Bands सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here