Nokia Lumia phone अब आएगा नए अवतार में, HMD Global पेश करेगी इस मोबाइल का एडवांस रुप

Join Us icon
Nokia Lumia 800

HMD Pulse, Pulse+, Plus Pro और HMD Vibe जैसे स्मार्टफोंस के साथ ‘एचएमडी ग्लोबल’ अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुकी है। Nokia ब्रांड के आगे बढ़ते हुए यह टेक कंपनी अब भारत में भी नया HMD Phone लाने वाली है। वहीं अब इस ब्रांड से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है कि कंपनी Nokia Lumia phone के नए वर्ज़न पर काम कर रही है जिसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।

एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जा रहे इस नए स्मार्टफोन की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा के जरिये सामने आई है। फिलहाल यह खुलासा तो नहीं हुआ है कि नोकिया लुमिया का यह नया वर्ज़न किस नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा, लेकिन लीक में इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स जरूर शेयर कर दी गई है। बहरहाल इस बात को तो पुख्ता माना जा सकता है ​कि यह मोबाइल अब Nokia नहीं बल्कि HMD टाइटल के साथ लाया जाएगा।

HMD Lumia Phone (लीक)

  • 120हर्ट्ज़ फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
  • 108एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 33वॉट 4,900एमएएच बैटरी

डिजाइन : लीक के अनुसार यह फोन पुराने वाले लुमिया फोन की ही तरह ‘Fabula’ डिजाइन पर पेश किया जाएगा। यानी मोबाइल की लुक ओरिजनल Nokia Lumia जैसी होगी। इस फोन में डुअल स्पीकर्स किए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।

डिस्प्ले : अपकमिंग HMD Lumia फोन को फुलएचडी+ रेजोल्यूशन वाली पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में AMOLED पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

प्रोसेसर : नया लुमिया फोन एंडरॉयड 14 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकेगा।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए इस अपकमिंग HMD Lumia फोन में 32MP Selfie Camera सेंसर देखने को मिल सकता है।

बैटरी : लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 4,900एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं साथ ही इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।

अन्य फीचर्स : एचएमडी लुमिया स्मार्टफोन NFC और Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स से लैस होगा। वहीं लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल PureView और OZO audio सपोर्टेड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here