24GB RAM की ताकत के साथ आ सकता है OnePlus Ace 3 Pro, ये स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

16GB RAM की ताकत के साथ OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज में एक और नया मोबाइल OnePlus Ace 3 Pro भी लाने की तैयारी कर रही है। नए लीक में वनप्लस ऐस 3 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई है जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट तथा 24GB RAM (16GB+8GB) दिए जाने की बात भी सामने आई है।

OnePlus Ace 3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले : वनप्लस ऐस 3 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक यह ओएलईडी पैनल पर बनी डिस्प्ले होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर : OnePlus Ace 3 Pro लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 3.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : ताजा लीक में सामने आया है कि यह वनप्लस फोन 16जीबी रैम पर लॉन्च होगा। इस मोबाइल में 8जीबी वचुर्अल रैम भी दी जा सकती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल में 1टीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace 3 Pro में 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा दिया जाएगा। लीक में बताया गया है कि यह Sony IMX890 सेंसर होगा तथा रियर कैमरा सेटअप में एक 2x telephoto lens भी दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। हमारा अनुमान है कि यह 16 मेगापिक्सल हो सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस ऐस 3 प्रो स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा जो कुछ ही मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर देगी।