Oppo Reno 12 और 12 Pro कब हो सकते हैं लॉन्च, ये डिटेल आई सामने

Join Us icon
Highlights

  • ओप्पो रेनो 12 सीरीज जल्द पेश हो सकती है।
  • इसमें दो फोन बाजार में एंट्री ले सकते हैं।
  • Oppo Pad 3 भी आने की उम्मीद है।

ओप्पो की रेनो सीरीज में अब 12 नंबर जुड़ने वाला है। ब्रांड द्वारा पिछले साल की तरह इस बार भी दो फोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro नाम से बाजार में एंट्री ले सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है इससे पहले ही लीक में स्मार्टफोंस के लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो मोबाइल के साथ-साथ कुछ अन्य प्रोडक्ट भी आने वाले हैं। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं कि ताजा जानकारी में क्या शेयर किया गया है।

Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

  • ओप्पो के इन दोनों फोन को लेकर यह जानकारी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर बताई गई है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro मोबाइल्स मई के अंत से जून की शुरुआत में आने की बात कही गई है।
  • रेनो 12 मोबाइल्स के साथ Oppo Pad 3 और Enco X3 जैसे नए गैजेट भी लॉन्च होने का जिक्र किया गया है।
  • टिपस्टर का कहना है कि ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स पर काम किया जा रहा है और इन्हें जल्द लाया जा सकता है।
  • बता दें कि इस लीक में तारीख तो स्पष्ट नहीं है लेकिन यह डिवाइस मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में पेश हो सकते हैं।

Oppo Reno 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 12 सीरीज के दोनों फोंस में चारों तरफ माइक्रो कर्वेचर वाला OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: ओप्पो रेनो 12 में यूजर्स को MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। जबकि ओप्पो रेनो 12 प्रो डिवाइस में MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर हो सकता है।
  • कैमरा: ओप्पो रेनो 12 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50-मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, ओप्पो रेनो 12 प्रो में भी एक समान ट्रिपल कैमरा और लेंस दिए जा सकते हैं। अगर बात करें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की तो दोनों फोंस में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी: Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।



Best Competitors

See All Competitors

OPPO Reno12 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: 23-May-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here