Realme 12+ 5G प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, यहां पढ़ें सभी डिटेल्स

Realme 12 5G और Realme 12+ 5G इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। स्टाइलिश लुक तथा शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले ये स्मार्टफोन मिड बजट में लाए गए हैं। रियलमी 12 की फुल डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है तथा रियलमी 12 प्लस 5जी प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

Realme 12+ 5G Price

रियलमी 12 प्लस 5जी फोन इंडिया में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसी तरह फोन का बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 21,999 रुपये है।

Realme 12+ 5G फोन के साथ कंपनी realme Buds T300 ईयरबड्स मुफ्त दे रही है जिसकी कीमत 3,998 रुपये है। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI, HDFC व SBI Bank यूजर्स को फोन प्राइस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा। रियलमी 12+ 5जी को Navigator Beige और Pioneer Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme 12+ 5G Photos

Realme 12+ 5G Specifications

प्रोसेसर

रियलमी 12+ 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टाकोर पर काम करता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली-जी68 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी

realme 12+ 5G 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। इस फोन में 12जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM तक की पावर प्रदान करती है। वहीं इस फोन में 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैक कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया गया है। फोन का कैमरा 26mm Focal Length और 89.1° FOV तक सपोर्ट करता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Realme 12+ 5G फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 4पी लेंस है जो एफ/2.05 अपर्चर पर काम करता है। फोन के सेल्फी कैमरा में 24एमएम फोकल लेंथ तथा 80डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी ने अपने नए मोबाइल फोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

डिस्प्ले

रियलमी 12+ 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

ओएस

नया रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी Realme 12+ 5G फोन पर 3 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट दे रही है जो इसे एंड्रॉयड 17 रेडी बनाती है। वहीं साथ ही यह मोबाइल 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

Realme 12+ 5G Features