भारत में लॉन्च हुआ आईफोन जैसी खूबी वाला सस्ता Realme 12 5G, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Realme 12 5G launched in India, know price and specifications
Highlights

  • Realme 12 5G भारत में पेश हो गया है।
  • इसमें आईफोन जैसा डायनामिक बटन है।
  • यह डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस है।

रियलमी ने 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में नया Realme 12 5G लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इसे भारतीय बाजार में सस्ती कीमत पर आईफोन जैसी खूबी के साथ लाया गया है। जी हां इसमें एप्पल डिवाइस के एक्शन बटन की तरह डायनामिक बटन की पेशकश की गई है जो यूजर्स को बायोमैट्रिक आईडेंटिफिकेशन के लिए मिलेगा। इसके साथ ही 108 मेगापिक्सल का 3x जूम पोर्ट्रेट कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट, 8GB रैम जैसे कई फीचर्स हैं।आइए, आगे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।

Realme 12 5G की कीमत

  • नया Realme 12 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरियंट में भारतीय टेक मंच में कदम रख चुका है।
  • फोन के 6GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8GB रैम + 128GB वैरियंट 17,999 रुपये का है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत ब्रांड आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई बैंक कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी प्रदान कर रहा है।
  • डिवाइस की पहली सेल आज दोपहर 3:00 बजे से 10 मार्च तक रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट पर शुरू की जाएगी।
  • कंपनी के नए ऑफर के तहत रिटेल स्टोर्स पर Realme 12 5G खरीदने पर 2,998 रुपये का Realme Buds Wireless 3 मुफ्त मिल जाएगा।

Realme 12 5G का डिजाइन

सबसे ऑन-ट्रेंड और फैशनेबल घड़ियों से प्रेरणा लेते हुए Realme 12 5G का डिजाइन बेहद अलग है। कम कीमत होने के बावजूद इसमें शानदार लुक दिया गया है। बैक पैनल पर बड़ा गोलाकार कैमरा मॉडल है। जिसमें डुअल कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट की बात करें तो यह फ्लैट पैनल पर आधारित है। इसके अलावा यह ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.72 इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • डाइमेंसिटी 6100 + 5G चिपसेट
  • 8जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज
  • 108MP डुअल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • एंड्रॉयड 14

डिस्प्ले

यूजर्स को Realme 12 5G डिवाइस में 6.72 इंच का बड़ा एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 91.40% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है।

प्रोसेसर

कंपनी ने Realme 12 5G में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + 5G चिपसेट का उपयोग किया है यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है जिसमें यूजर्स को 2.2 गीगाहर्टज की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड मिल जाती है इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने Arm माली जी57 MC2 जीपीयू लगाया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस चिपसेट के साथ यह शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

मेमोरी

स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो Realme 12 5G दो स्टोरेज वैरियंट पर लॉन्च किया गया है। जिसमें 6जीबी रैम + 128जीबी और 8जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसको देखते हुए लगता है कि मेमोरी के लिहाज से भी यह सस्ता स्मार्टफोन बाजार में मौजूद कई स्मार्टफोंस को टक्कर देगा।

कैमरा

अगर बात करें कैमरा की करें तो कंपनी ने Realme 12 5G में डुअल रियर कैमरा दिया है। जिसमें बेस्ट फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का Samsung HM 6 प्राइमरी लेंस, और 2 मेगापिक्सल का अन्य पोर्ट्रेट कैमरा लेंस शामिल है। वहीं, रील बनाने और सेल्फी फोटो लेने के लिए यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

बैटरी

फोन को चलाने के लिए डिवाइस में ब्रांड ने लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी प्रदान की है। इसके साथ इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का उपयोग किया है। यानी कि चंद मिनटों में यह डिवाइस फुल चार्ज हो जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम इस सस्ते मोबाइल में यूजर्स को एंड्रॉयड 14 और रियलमी यूआई 5.0 उपयोग करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही ब्रांड द्वारा 3 साल के सुरक्षा अपडेट और 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जाएंगे।

कनेक्टिविटी

Realme 12 5G फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो ब्रांड द्वारा डुअल सिम 5G, 4जी, वाई-फाई ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन मिलते हैं।


realme 12 Plus Price
Rs. 18,500
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z9 Rs. 19,999
85%
realme 12 Pro Rs. 21,849
85%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

realme 12 Plus Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here