सस्ता 5G फोन Realme 12x हुआ भारत में लॉन्च, पावर में भी कम नहीं

Join Us icon
Realme 12x 5g launched in India price Specifications
Highlights

  • Realme 12x 5G डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस है।
  • इसमें 8जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज सपोर्ट की सुविधा है।
  • फोन को डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से पावर मिलता है।

रियलमी ने भारत में नए 5G स्मार्टफोन खरीदने वालों को एक नई सौगात दी है। ब्रांड ने नए फोन Realme 12x 5G को इंडिया में सस्ती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ कई तगड़े स्पेसिफिकेशन भी शामिल हैं। यह 5000mAh बैटरी, 45वॉट फास्ट चार्जिंग, डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट, डायनेमिक बटन और एयर जेस्चर जैसे कई फीचर्स से लैस है। आइए, आगे मोबाइल का प्राइस और पूरी डिटेल जानते हैं।

Realme 12x 5G की कीमत और उपलब्धता

  • रियलमी 12एक्स तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। जिसमें 4जीबी रैम +128GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज शामिल है।
  • Realme 12x 5G फोन के बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये, मिड ऑप्शन की कीमत 13,499 रुपये और टॉप वैरियंट 14,999 रुपये का है।
  • खास बात यह है की ब्रांड स्मार्टफोन पर 1,500 का डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान करेगा। यानी कि इसके बाद बेस मॉडल 10,999 रुपये, मिड ऑप्शन 11,999 रुपये और टॉप वैरियंट 13,999 रुपये का मिलेगा।
  • डिवाइस की अर्ली बर्ड सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर आज शाम 6:00 से 8:00 बजे तक शुरू होगी।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme 12x 5G वुडलैंड ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।

Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.72″ FHD+ 120Hz डिस्प्ले
  • डाइमेंसिटी 6100+प्रोसेसर 
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी
  • 45W फास्ट चार्जिंग

स्क्रीन: रियलमी 12एक्स 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6.72 इंच के फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: Realme 12x एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी: रियलमी 12एक्स 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12एक्स डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए Realme 12X 5G 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: रियलमी 12एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में ही फोन को 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स: रियलमी 12एक्स 5जी फोन Air Gesture फीचर के साथ आता है। इसकी थिकनेस 7.69mm तथा वजन 188g है। नए रियलमी फोन में IP54 रेटिंग, 3.5mm जैक और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ VC Cooling टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके अलावा फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 9 5G बैंड्स दिए गए हैं।


realme 12x Price
Rs. 11,678
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T3x Rs. 14,999
77%
realme P1 Rs. 15,699
84%
Moto G34 Rs. 11,989
77%
See All Competitors

realme 12x Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here