पिछले एक महीने से मोबाइल जगत में काफी कम फोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन दिसंबर आते ही फोन लॉन्च का सिलसिला फिर से शुरू होने वाला है। जहां तक हमें खबर है कि आईकू 12, 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। वहीं 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि Realme जल्द ही C सीरीज में अपना पहला 5G फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह फोन Realme C65 5G नाम से उपलब्ध होगा। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री से जुड़े एक ऐसे सोर्स से मिली है, जो रियलमी को बहुत ही करीब से जानते हैं।
रियलमी सी65 5जी डिटेल्स एक्सक्लूसिव
हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन हमें जो एक्सक्लूसिव खबर मिली है उसके अनुसार, रियलमी सी65 को भारतीय बाजार में कंपनी दो कलर वेरियंट और तीन मैमोरी वेरियंट में पेश करने वाली है। फोन का मॉडल नंबर RMX783 IN है और यह पर्पल और ग्रीन सहित दो रंगों में उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही कंपनी इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देने वाली है, लेकिन रैम वेरियंट में तीन विकल्प मिलेंगे। यह फोन 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम वेरियंट के साथ आएगा।
- 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज
- 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज
- 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज
- ग्रीन और पर्पल कलर
Realme C65 5G लॉन्च टाइम लाइन
जहां तक लॉन्च डेट की बात है तो फिलहाल हमारे पास तारीख की जानकारी नहीं है लेकिन जो खबर मिली है उसके अनुसार कंपनी इसे दिसंबर के शुरुआत में ही पेश कर सकती है। यह फोन आरंभिक बजट में उपलब्ध होगा। यानी कि कंपनी ने 12 हजार से 15 हजार रुपये के बजट में पेश कर सकती है।
- दिसंबर के शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
- 12 से 15 हजार रुपये के प्राइस सेंमेंट में आने की उम्मीद
गौरतलब है कि रियलमी का सी सीरीज नारज़ो के बाद आता है जो कम बजट के एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए जाना जाता है। कंपनी ने सी1 से इसकी शुरुआत की थी लेकिन पिछले साल इस सीरीज में सी51, सी53 और सी55 जैसे फोन लॉन्च किए गए हैं जो बजट सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं।