Realme GT 6T भारत में लॉन्च से पहले इन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, देखें डिटेल

Join Us icon
realme-gt-6t-nbtc-bis-and-other-certifications-ahead-of-india-launch
Highlights

  • Realme GT 6T मॉडल नंबर RMX3853 के साथ स्पॉट हुआ है।
  • इसमें 120W तक SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • यह Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला है।

रियलमी ने पक्का कर दिया है कि नया जीटी सीरीज मोबाइल Realme GT 6T भारत में पेश हो रहा है। इसे लेकर वेबसाइट और सोशल मीडिया में जानकारी देखी जा सकती है। वहीं, लॉन्च डेट आने से पहले डिवाइस को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट, BIS, EEC, एफसीसी और कैमरा FV-5 डेटाबेस पर भी देखा गया है। आइए, आगे इन सभी लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Realme GT 6T लिस्टिंग डिटेल्स

  • Realme GT 6T एनबीटीसी लिस्टिंग में मॉडल नंबर RMX3853 के साथ स्पॉट हुआ है।
  • एनबीटीसी साइट पर आए मॉडल नंबर के साथ ही इसे BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड), FCC और EEC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग भी देखा गया है।
  • एफसीसी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें बैटरी की रेटेड क्षमता 5,360mAh हो सकती है।
  • एफसीसी लिस्टिंग में नया Realme GT 6T 191 ग्राम और 162 × 75.1 × 8.65mm का बताया गया है।
  • फोन को Realme UI 5.0 और एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।
  • Realme GT 6T को कैमरा एफवी-5 डेटाबेस पर भी देखा गया है इसके अनुसार इसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का रियर कैमरा मिलेगा। जबकि डिवाइस में फ्रंट पर f/2.4 अपर्चर वाला 32MP सेंसर हो सकता है।

Realme GT 6T लॉन्च टाइमलाइन

Realme GT 6T की भारतीय लॉन्च तारीख अभी ब्रांड ने शेयर नहीं की है लेकिन कंफर्म हो गया है कि यह इसी महीने पेश होगा। इसके साथ ही फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर सेल किया जाएगा। कंपनी ने डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7प्लस जेन 3 चिपसेट मिलने की पुष्टि भी की है।

Realme GT 6T

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme GT 6T मोबाइल में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है इस पर 1.5के रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600निट्स ब्राइटनेस हो सकती है।
  • स्टोरेज: Realme GT 6T स्मार्टफोन में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
  • कैमरा: नए रियलमी मोबाइल में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें OIS तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड आईएमएक्स355 लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: फोन को चलाने के लिए रियलमी जीटी 6टी में 5,500एमएएच बैटरी और 120वॉट तक फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here