Realme GT Neo 6 इस तारीख को होगा अनाउंस, तगड़े Snapdragon 8s Gen 3 के साथ मिलेगी 120W चार्जिंग

Join Us icon
realme gt neo6

रियलमी अपना नया और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 लेकर आ रही है। कंपनी की ओर से फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है तथा साथ ही मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव करते हुए इसकी कई अहम व बड़ी स्पेसिफिकेशन्स को भी सार्वजनिक कर दिया गया है। रियलमी जीटी नियो 6 9 मई को चीन में लॉन्च होगा तथा इसकी अन्य डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Realme GT Neo 6 लॉन्च डेट

कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि वह टेक मार्केट में अपनी ‘जीटी’ सीरीज का विस्तार करने जा रही है तथा आने वाली 9 मई को Realme GT Neo 6 चीन में लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि इस ब्रांड की जीटी सीरीज भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, लिहाजा जीटी नियो6 फिलहाल सिर्फ चाइना में ही बिकेगा। यह मोबाइल हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा जिसकी शुरुआती कीमत 25 से 28 हजार रुपये के करीब देखने को मिल सकती है।

Realme GT Neo 6 स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर : कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि रियलमी जीटी नियो 6 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : ब्रांड की ओर से कंफर्म किया जा चुका है कि Realme GT Neo 6 1TB Storage के साथ मार्केट में आएगा। इस वेरिएंट में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है। वहीं फोन के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

चार्जिंग : 120W Fast Charging रियलमी जीटी नियो 6 5जी फोन की बड़ी खूबी होगी। फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया है कि इसमें बैटरी एमएएच क्या मिलेगी, लेकिन तगड़ी चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते यह फोन मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाएगा। GT Neo 6 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Realme GT Neo 6 SE

  • 6.78″ 1.5के ओएलईडी स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3
  • 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 32एमपी सेल्फी कैमरा
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,500एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : रियलमी जीटी नियो 7 नियो स्मार्टफोन 1.5के रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एलअीपीओ ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

प्रोसेसर : Realme GT Neo 6 SE 5G फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर पेश हुआ है जिसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 732 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : यह रियलमी स्मार्टफोन चीन में चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेेज सपोर्ट करता है। फोन के अन्य दोनों बड़े मॉडल 16जीबी रैम के साथ पेश हुए हैं जिनमें 256जीबी व 512जीबी स्टोरेज दी गई है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो 6 एसई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएक तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए Realme GT Neo 6 SE 5G फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सोनी आईएमएक्स615 सेंसर है जो कई यूजफुल मोड्स व फिल्टर्स के साथ काम करता है।

बैटरी : Realme GT Neo 6 SE में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो मिनटों में ही फोन बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर देती है।

अन्य : रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन IP65 रेटिंग के साथ आया है। इसमें IR blaster और NFC जैसे फीचर्स के साथ ही WiFi 6, Bluetooth 5.3, X-axis linear motor और Dual stereo speakers भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here