Realme V50 स्मार्टफोन 3सी सर्टिफिकेशन पर आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • Realme V50 दो मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • इसमें 18वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। 
  • यह मोबाइल 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

रियलमी जल्द ही अपनी वी-सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें Realme V50 स्मार्टफोन घरेलू बाजार चीन में आने की उम्मीद है। फिलहाल फोन को 3सी सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जिससे लग रहा है कि ब्रांड इसे जल्द पेश कर सकता है। बता दें कि इससे पहले यह मोबाइल TENAA और IMEI साइट पर भी आ चुका है। आइए, आगे लिस्टिंग और संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानते हैं।

Realme V50 3सी लिस्टिंग

  • 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर रियलमी का नया डिवाइस RMX3781 और RMX3783 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि यह 18वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।
  • बता दें कि से इससे पहले Realme V50 को RMX3781 और RMX3783 जैसे दो मॉडल नंबर के साथ ही TENAA सहित IMEI पर देखा गया था।
  • कहा जा रहा है कि Realme V50 कम कीमत में सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश हो सकता है। जिसके बाद इसे अन्य बाजारों में भी एंट्री मिल सकती है।

realme-v50-3c-certification-details

Realme V50 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme V50 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 1080 x 2400 का FHD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: यह मोबाइल 2.2GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगाया जा सकता है। जबकि लॉन्च के वक्त क्या डिटेल आती है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए Realme V50 में चार मॉडल लॉन्च होने की डिटेल मिली है। इसमें 4 जीबी, 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में स्मार्टफोन में लंबी चलने वाली 5000mAh बटेरी दी जा सकती है। इसके साथ 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme V50 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here