Redmi 13 5G हुआ 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से होगा लैस

Join Us icon

Xiaomi जल्द ही Redmi 13 5G स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। कुछ समय पहले रेडमी 13 5जी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें फोन का कोडनेम “breeze“ बताया गया है। वहीं, इस फोन के 2406ERN9CI, 2406ERN9CC और 24066PC95 मॉडल नंबर सामने आ चुके हैं तथा इनमें से एक ‘इंडियन’ मॉडल बताया गया है। वहीं, MSP की रिपोर्ट के अनुसार Redmi 13 5G को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।

Redmi 13 5G 3C सर्टिफिकेशन डिटेल

अपकमिंग Redmi 13 5G को 2406ERN9CC मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। 3C सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि Xiaomi स्मार्टफोन को 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। वहीं, लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि Xiaomi ने MDY-16-ED मॉडल नंबर वाले एडॉप्टर के साथ डिवाइस की टेस्टिंग कर रहा है।

एडॉप्टर की टेस्टिंग 5V और 3A के सामान्य आउटपुट और 3.6 से 11V और 3A मॉडल नंबर के साथ किया गया है। सर्टिफिकेशन से यह भी पुष्टि होती है कि Xiaomi स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसके अलावा 3सी सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि Weibo पर हाल ही में एक टिपस्टर ने खुलासा किया कि Xiaomi ब्रीज कोडनेम और N19 इंटरनल मॉडल नंबर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। लीक से यह भी पुष्टि होती है कि Xiaomi क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC के साथ स्मार्टफोन लॉन्च आएगा। टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी।

Redmi 13 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • स्क्रीन : Redmi 13 5G में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है। यह एलसीडी स्क्रीन हो सकती है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर : अपकमिंग रेडमी फोन एंडरॉयड 14 आधारित हायपरओएस पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Poco M7 Pro 5G (Redmi 13 5G) इंडिया में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं इस मोबाइल के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • बैटरी : रेडमी 13 5जी यानी पोको एम7 प्रो 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 18वॉट फास्ट चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है।

Redmi 13 5G प्राइस (लीक)

हाल ही में सामने आई एक लीक में दावा किया जा रहा है कि रेडमी 13 5जी फोन इंडियन मार्केट में मौजूद Redmi 12 5G फोन से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगा। दोनों फोंस की स्पेसिफिकेशन्स जहां मिलती जुलती सी रहेगी वहीं Redmi 13 5G का रेट भी इसी रेंज में रखा जाएगा। यानी रेडमी 13 5जी का प्राइस 11 हजार रुपये से कम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here