बड़ी खबर: जियो 4जी के बाद अब चलेगा जियो का सिक्का

Join Us icon

पहले टेलीकॉम सेवाएं और फिर फीचर फोन पेश करने वाली कंपनी रिलांयस जियो को लेकर अब तक जहां चर्चा थी कि कंपनी जल्द ही अपनी ​डीटीएच सर्विस भी लॉन्च करेगी वहीं अब इस कड़ी में एक और चौंकाने वाली चर्चा जुड़ गई है। खबर है कि रिलायंस जियो अपनी खुद की ‘क्रिप्टोकरंसी’ लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसका नाम ​’जयो कॉइन’ होगा। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि जियो कॉइन की कमान मुकेश अंबानी के हाथों में न होकर युवा ब्रिगेड के पास होगी जिसकी अगुवाई मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी करेंगे।

लाईव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक जियो कॉइन की अगुवाई मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी करेंगे। इस क्रिप्टोकरंसी को अमल में लाने के लिए 50 लोगों की टीम बनाई जाएगी जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। आपको बता दें कि ब्लॉकचेन तकनीक एक एप्लीकेशन पर खरीद-फरोख्त व सप्लाई के विभिन्न पहलुओं पर नज़र रखती है। वही नई बात यह है कि अंबानी इस टीम में सभी युवा सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं। दी गई जानकारी के अनुसार इस टीम में 25 वर्ष की आयु वाले लोगों को शामिल किया जाएगा।

jio-4g-feature-phone-4

रिलायंस जियो की क्रिप्टोकरंसी ‘जियो कॉइन’ को अमलीजामा कब पहनाया जाएगा इस बारें में तो अभी कुछ भी कहना सभंव नहीं है। लेकिन ऐसे वक्त में जब रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया और देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले से ही ट्रेंड में चल रही क्रिप्टोकरंसी ‘बिटकॉइन’ को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं, वहां जियो की ओर से क्रिप्टोकरंसी लाना बेहद बड़ा कदम माना जा रहा है।

नवंबर महीने में बने डेढ़ करोड़ नए टेलीकॉम यूजर, ​जियो ने जोड़े सबसे ज्यादा 61.2 लाख ग्राहक

आपको बता दें कि इन दिनों क्रिप्टोकरंसी ‘बिटकॉइन’ पूरे विश्व बहुत बड़ा ट्रेंड बनी हुई है। देश में बिटकॉइन के बढ़ते चलने को देखते हुए आरबीआई और वित्त मंत्रालय की ओर से यह कहा जा चुका है कि बिटकॉइन को सरकार की ओर से मान्यता नहीं दी जाएगी और इसमें निवेश के लेकर सरकार लोगों को चेतावनी दे चुकी है।