8GB RAM की पावर वाला Samsung Galaxy F15 5G भारत में लॉन्च, कीमत भी 15 हजार रुपये से कम

Join Us icon
samsung-galaxy-f15-5g-8gb-ram-variant-launched-india-price-specifications
Highlights

  • Galaxy F15 5G 8GB रैम और +128 जीबी वैरियंट पेश हुआ है।
  • इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट लगा हुआ है।
  • मोबाइल सेल के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

सैमसंग ने भारतीय बाजार में पिछले महीने अपना Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस समय यह 4GB और 6GB रैम के साथ आया था। वहीं, अब ब्रांड ने इसका और भी पावरफुल 8GB रैम वैरियंट लॉन्च किया है। इसके साथ ही डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिप जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, नए मॉडल की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G 8GB की कीमत और ऑफर्स

  • कंपनी ने Samsung Galaxy F15 5G के 8GB रैम +128 जीबी वैरियंट को 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
  • फोन पर फिलहाल एचडीएफसी बैंक कार्ड की मदद से 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसकी मदद से यूजर्स फोन को मात्र 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • ऑफर के तहत Samsung Galaxy F15 5G फोन को लेने पर 1,299 वाला 25वॉट चार्जर मात्र 299 में मिल रहा है।
  • Samsung Galaxy F15 5G मोबाइल सेल के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
  • अन्य ऑप्शन की बात करें तो 4GB रैम +128GB स्टोरेज 12,999 रुपये और 6GB रैम +128GB मेमोरी 14,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy F15 5G 8GB price and offers

Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.5 Super AMOLED डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • Dimensity 6100+ चिपसेट
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 6,000mAh बैटरी

डिस्प्ले: Galaxy F15 5G में 6.5-इंच का फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 2340 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर: डिवाइस MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU लगाया गया है।

कैमरा: Samsung Galaxy F15 5G में रियर पैनल पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी, 5MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल और 2MP का डेप्थ लेंस LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का सेंसर है।

बैटरी: इस पावरफुल और सस्ते फोन में ब्रांड ने 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है इसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग है।

अन्य: स्मार्टफोन में डुअल सिम 5जी, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5 मिमी ऑडियो जैक ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ओएस: Samsung Galaxy F15 5G एंड्राइड 14 आधारित वनयूआई 6.1 पर काम करता है। जिसके साथ चार एंड्रॉइड वर्जन अपग्रेड और पांच साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया गया है।


Samsung Galaxy F15 Price
Rs. 11,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here