Samsung Galaxy Note 20 | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 29 Mar 2023 04:30:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 Breaking : Samsung का यह पावरफुल फोन हुआ 18000 रुपये सस्ता, ​नहीं मिलेगा इससे बड़ा प्राइस ड्रॉप https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-massive-price-drop-in-india-of-rs-18000-sale-offer/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-massive-price-drop-in-india-of-rs-18000-sale-offer/#comments Mon, 26 Jul 2021 13:16:39 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=63527 Samsung Galaxy Note 20 को आज से सिर्फ 59,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

The post Breaking : Samsung का यह पावरफुल फोन हुआ 18000 रुपये सस्ता, ​नहीं मिलेगा इससे बड़ा प्राइस ड्रॉप first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने पिछले साल अगस्त महीने में अपनी फ्लैगशिप ‘गैलेक्सी नोट’ सीरीज़ को पेश किया था जिसके तहत Samsung Galaxy Note 20 और Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। अटरेक्टिव लुक और शानदार फीचर्स से लैस ये मोबाइल डिवाईस हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए थे। सीरीज़ का बेस मॉडल गैलेक्सी नोट 20 उस वक्त 12GB RAM के साथ 77,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अब अपने फैन्स को बड़ा तोहफा देते सैमसंग ने इस मोबाइल फोन कीमत में सीधे 18,000 रुपये की भारी कटौती की है। इस प्राइस ड्रॉप के बाद Samsung Galaxy Note 20 को आज से सिर्फ 59,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Note 20 हुआ 18,000 रुपये सस्ता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 पर जारी किया गया यह प्राइस ड्रॉप स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक हुए सबसे बड़े प्राइस ड्रॉप में से एक है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन की कीमत में सीधे 18,000 रुपये की कटौती की है। फोन का लॉन्च प्राइस जहां 77,999 रुपये था वहीं अब दाम में कमी किए जाने का बाद फोन का लिस्ट प्राइस 59,999 रुपये हो गया है। पाठकों को बता दें कि यह कोई लिमिटेड ऑफर नहीं बल्कि परमानेंट ऑफिशियल प्राइस ड्रॉप है और आज से ही Samsung Galaxy Note 20 इस नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Note 20 massive price drop in india of rs 18,000 sale offer

Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। इस फोन के 5G मॉडल को 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, डिवाइस के LTE मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के साथ आने वाले S-Pen को इस बार अपग्रेड किया गया है। इसमें Microsoft Gaming कंट्रोल दिया गया है। फोन का S-Pen आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। साथ ही, इसमें पिछले सीरीज की तरह ही कई जेस्चर कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। गैलेक्सी नोट 20 को सैमसंग ने IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया था जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखते हुए वॉटर तथा डस्ट प्रूफ बनाता है।

Samsung Galaxy Note 20 massive price drop in india of rs 18,000 sale offer

Galaxy Note 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और अपर्चर F2.0 के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए Galaxy Note 20 में 4,300mAh की बैटरी शामिल है।इसके अलावा, आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी जा रही है।

The post Breaking : Samsung का यह पावरफुल फोन हुआ 18000 रुपये सस्ता, ​नहीं मिलेगा इससे बड़ा प्राइस ड्रॉप first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-massive-price-drop-in-india-of-rs-18000-sale-offer/feed/ 1
लाखों के iPhone और Samsung के फोन बनते हैं हजारों में, जानें कैसे https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-and-iphone-12-pro-real-manufacturing-price-and-market-price-compared/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-and-iphone-12-pro-real-manufacturing-price-and-market-price-compared/#respond Fri, 27 Nov 2020 11:27:02 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=51404 इससे पहले भी आईफोन के बनने में लगनी वाली लागत सामने आ चुकी है।

The post लाखों के iPhone और Samsung के फोन बनते हैं हजारों में, जानें कैसे first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

एप्पल के आईफोन और सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट सीरीज को खरीदने के लिए आप लाखों रुपए खर्च करते हैं। लेकिन, एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि जिस स्मार्टफोन के लिए आप लाखों रुपए चुकाते हैं उसे बनाने में कंपनी को महज कुछ हजारों रुपए की खर्च करने पड़ते हैं। रिपोर्ट में कुछ महीने पहले पेश किए गए iPhone 12, iPhone 12 Pro, Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G की असली लागत का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में सैमसंग और एप्पल के इस फोन में लगे सभी पार्ट्स की कीमत के आधार फोन की लागत का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि फोन की लागत इसकी असल कीमत से लगभग एक तिहाई कम है।

Apple iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बात करें तो जिस कीमत में यह बेचा जा रहा है, उससे कहीं सस्ता है, आईफोन 12 और 12 प्रो में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स की कीमत का खुलासा बिल ऑफ मटिरियल्स की रिपोर्ट में हुआ है। iPhone 12 प्रो को बनाने के लिए BoM $ 406 है, जो लगभग 30,000 रुपए है। आपको याद दिला दें कि iPhone 12 Pro की कीमत अमेरिका में 999 डॉलर और भारत में 1,19,900 रुपए है। वहीं, iPhone 12 की BoM $ 373 है, जो लगभग 27,500 रुपए है। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A12

apple-iphone-12-pro-max-officially-launched-feature-specs-price

जापानी टियरडाउन फर्म Fomalhaut Techno Solutions द्वारा दोनों नए iPhone 12 सीरीज मॉडल के लिए BoM की कीमतों का खुलासा किया गया है। कंपनी ने खुलासा किया कि iPhone 12 सीरीज के फोन के अंदर उपयोग किए जाने वाले सबसे महंगे कंपोनेंट्स सैमसंग द्वारा बनाए गए OLED डिस्प्ले और नए iPhone मॉडल पर 5G कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए क्वालकॉम X50 5G मॉडेम से लैस हैं। पहले कंपोनेंट का अनुमान $ 70 प्रति यूनिट है जबकि 5G मॉडेम की कीमत लगभग $ 90 है। इसे भी पढ़ें: Samsung का नया 5G स्मार्टफोन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

इसके अलावा अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की बात करें तो Galaxy Note 20 Ultra 5G को बनाने में कंपनी द्वारा सिर्फ 40,400 रुपए खर्च किए जाते हैं। वहीं, इस फोन को कंपनी द्वारा 1,04,000 रुपए में सेल किया जाता है।

samsung-galaxy-note-20-ultra-5g-review-in-hindi

इसके अलावा Galaxy Note 20 Ultra 5G को बनाने में कंपनी द्वारा 39,000 रुपए खर्च किए जाते हैं, जबकि इस फोन को कंपनी द्वारा 86,999 रुपए में सेल किया जाता है। इन फोन की सभी पार्ट्स की लागत को जोड़ा जाए तो भी सेलिंग प्राइस काफी ज्यादा दिखाई देता है। लेकिन इस कीमत में मैन्युफैक्चरिंग, लोजिस्टिक्स और R&D की कीमत जुडी हुई नहीं है।

The post लाखों के iPhone और Samsung के फोन बनते हैं हजारों में, जानें कैसे first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-and-iphone-12-pro-real-manufacturing-price-and-market-price-compared/feed/ 0
Samsung Galaxy Note20 vs OnePlus 8 Pro vs Mi 10: जानें कौनसा फोन है ज्यादा दमदार https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note20-vs-oneplus-8-pro-vs-mi-10-which-one-is-the-best-phone/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note20-vs-oneplus-8-pro-vs-mi-10-which-one-is-the-best-phone/#respond Tue, 11 Aug 2020 07:31:12 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=47472 Samsung Galaxy Note20 कंपनी द्वारा पेश किए गए Galaxy Note20 Ultra का छोटा वर्जन है।

The post Samsung Galaxy Note20 vs OnePlus 8 Pro vs Mi 10: जानें कौनसा फोन है ज्यादा दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है जो कि अब भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। प्रीमियम फीचर्स और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन दोनों ही फोन में फ्लैगशिप-ग्रेड का कैमरा भी मौजूद है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फोन को वनप्लस 8 प्रो और एमआई 10 जैसे फ्लैगशिप फोन्स से कड़ी चुनतौ मिलनी तय मानी जा रही है। इन तीनों ही फोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इसलिए, हमने इन फोन्स की एक-दूसरे से कीमत, कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर तुलना की है। इससे साफ हो जाएगा कि कौनसe फोन ज्यादा दमदार है।

हमने आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स के आधार पर Samsung Galaxy Note20 की तुलना OnePlus 8 Pro और Xiaomi Mi 10 से की है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31s रिव्यू: शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी और एमोलेड डिसप्ले बनाते हैं इसे खास

डिजाइन और डिसप्ले

Samsung Galaxy Note20, OnePlus 8 Pro, और Mi 10 तीनो फोन में ही पंच होल डिजाइन और बैक में एक ग्लास की लेयर है। इसके अलावा फोन्स में 6.7-इंच ऐमोलेड स्क्रीन व इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इन समानताओं के अलावा अगर बात करें तो Samsung Galaxy Note20 में शार्प कॉनर्र और रियर पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। फोन ऐज-टू-ऐज स्क्रीन, सेल्फी कैमरा और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट है।

दूसरी ओर OnePlus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन QHD+ रिजोल्यूशन के साथ आती है। हैंडसेट में पंच होल सेल्फी कैमरा टॉप लेफ्ट में दिया गया है और रियर पर वर्टिकल शेप में कैमरा सेटअप मौजूद है। आखिर में अगर बात करें Mi 10 की तो इसमें 90Hz स्क्रीन FHD+ रिजोल्यूशन सेंटर पंच-होल। इसका सेल्फी कैमरा कुछ-कुछ Note20 की तरह है। इसके अलावा फोन के रियर में वर्टिकल कैमरा टॉर राइट कॉनर्र पर प्लेस है।

चिपसेट और सॉफ्टवेयर

इंडिया में सेल किए जाने वाले Samsung Galaxy Note20 फोन में इन-हाउस Exynos 990 SoC (यूएस और दूसरी मार्केट में फोन Snapdragon 865 Plus) के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गी है। डिवाइस एंडरॉयड 10-बेस्ड वनयूआई 2.0 पर कार्य करता है।

इसके अलावा OnePlus 8 Pro और Mi 10 में स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट दिया गया है। यह हैंडसेट्स 8GB/ 12GB RAM और 128GB/ 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। हालांकि, सिर्फ Mi 10 में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 8 Pro और Mi 10 दोनों ही फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करते हैं। दोनो फोन क्रमश: OxygenOS और MIUI 11 स्किन से लैस हैं।

कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में शामिल अन्य दो कैमरा सेंसर में एक एफ/1.8 अपर्चर और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आने वाला 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन 30x स्पेस ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 8 Pro के बैक पैनल डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 4 कैमरा सेंसर और एक ऑटो फोकस लेंस मौजूद है। वनप्लस 8 प्रो एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में एफ/2.44 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का थर्ड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया गया है जो टेलीफोटो लेंस और कलर फिल्टर है। वनप्लस 8 प्रो 3x और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही OIS यानि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाईज़ेशन और कलर फिल्टर लेंस जैसे फीचर्स OnePlus 8 Pro में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 8 Pro एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट सेंसर सपोट करता है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G india pre booking start price sale offer specs The Indian Gadget Awards 2020 smartphone-of-the-year-2020 oneplus nord will support 32mp 8mp dual selfie front camera launch date 10 june india
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल में भी चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप से 7,680 x 4,320 पिक्सल रिजोल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: जानें Poco M2 Pro की 5 कमियां, खरीदने से पहले जरुर पढ़ें

बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन

अगर बात करें इन फोन्स में दी गई बैटरी की तो Mi 10 में सबसे बड़ी 4,780mAh की बैटरी दी गई है, जिसे आप 30W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा OnePlus में एक 4,510mAh की बैटरी है जो 30W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। OnePlus का दावा है कि यह सिर्फ 23 मिनट में आधी बैटरी चार्ज कर सकता है। आखिर में बात करें सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की तो इसमें 4,300mAh बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

तीन फोन 4 जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं। इन तीनों फोन्स में से वनप्लस 8 प्रो और एमआई 10 में 5जी कनेक्टिविटी उपलब्ध है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में वायरलेस डेस्कटॉप जैसे अनुभव देने के लिए डीएक्स का सपोर्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी

कीमत और उपलब्धता

सबसे पहले Samsung Galaxy Note20 की बात करें तो इस फोन को 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ किया था जो कि 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 77,999 रुपए। वहीं, फोन Mystic Bronze, Mystic Green, Mystic Blue और Mystic Black कलर में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की सेल भारत में 28 अगस्त से शुरू हो सकती है।

galaxy-note-20

इसके अलावा OnePlus 8 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए व 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 59,999 रुपए है। डिवाइस अमेजन इंडिया और वनप्लेस पार्टनर स्टोर्स पर Glacial Green और Onyx Black कलर में खरीदा जा सकता है।

आखिर में बात करें Mi 10 की तो इस हैंडसेट के बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 49,999 रुपए है और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है। हैंडसेट इंडिया में मी.कॉम पर ऑफलाइन स्टोर्स पर Coral Green व Twilight Grey कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

The post Samsung Galaxy Note20 vs OnePlus 8 Pro vs Mi 10: जानें कौनसा फोन है ज्यादा दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note20-vs-oneplus-8-pro-vs-mi-10-which-one-is-the-best-phone/feed/ 0
Samsung के सबसे पावरफुल फोन Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra हुए लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-and-note-20-ultra-smartphone-launched-with-5g-know-price-and-full-specification/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-and-note-20-ultra-smartphone-launched-with-5g-know-price-and-full-specification/#respond Wed, 05 Aug 2020 14:15:33 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=47286 दोनों ही फोन दमदार फीचर्स से लैस हैं।

The post Samsung के सबसे पावरफुल फोन Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra हुए लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने आज अपने सबसे बड़े इवेंट Galaxy Unpacked में बहुप्रतीक्षित Galaxy Note 20 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी ने इस सीरीज़ के तहत Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra को पेश किया है। एक वर्चुअल इवेंट के दौरान इन फोंस से पर्दा उठाया गया और इसके साथ ही विश्व भर में इसकी चर्चा होने लगी। रही बात दोनों फोन में स्पेसिफिकेशन की तो स्क्रीन साइज के अलावा थोड़े फीचर्स में अंतर है। आइए जानते हैं दोनों फोन के डिटेल्स विस्तार से।

डिजाइन

सबसे पहले बात करते हैं गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसमें कंपनी ने पुराने मॉडल की तरह कर्व्ड डिसप्ले डिजाइन नहीं दिया है। इस बार कंपनी ने पूरी तरह फ्लैट डिसप्ले का इस्तेमाल किया है। फोन के डिस्प्ले बेजल्स काफी स्लिम है। कंपनी के अन्य मॉडल्स की तरह इसके डिस्प्ले में भी सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है। यह डिस्प्ले के ऊपर किनारे पर बीचों-बीच दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें रेक्टैंगुलर (आयताकार) कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। इस मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश मिलेगी। वहीं, बॉटम में टाइप-सी चार्जिंग प्वाइंट और एस-पैन दिया गया है।

इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन यानी सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के डिजाइन की बात करें तो इसे कर्व्ड डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस फोन में बेजल्स न के बराबर ही हैं। कंपनी के अन्य मॉडल्स की तरह इसके डिस्प्ले में भी सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है। यह डिस्प्ले के ऊपर किनारे पर बीचों-बीच दिया गया है। वहीं, रियर पर रेक्टैंगुलर (आयताकार) कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैरमे हैं। Galaxy Note20 को कंपनी ने Mystic Bronze, Mystic Green और Mystic Gray कलर ऑप्शन और Galaxy Note20 Ultra: Mystic Bronze, Mystic Black और Mystic White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

S-Pen

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के साथ आने वाले S-Pen को इस बार अपग्रेड किया गया है। इसमें Microsoft Gaming कंट्रोल दिया गया है। फोन का S-Pen आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। साथ ही, इसमें पिछले सीरीज की तरह ही कई जेस्चर कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं।

galaxy-note-20-ultra-new

Corning Gorilla Glass 7

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 के साथ आने वाला फोन है। इस प्रोटेक्शन को कंपनी ने इस सीरीज के सिर्फ प्रीमियम फोन गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में दिया है। कंपनी का दावा है कि नया ग्लास हार्ड, रफ सतहों पर 2 मीटर की गिरावट से भी फोन को बच सकता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की तुलना में 2x बेहतर स्क्रैच प्रतिरोध प्रदान करता है।

कंपनी का कहना है कि उसने 90,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं से फीडबैक का विश्लेषण किया है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि ड्रॉप और स्क्रैच के प्रदर्शन का महत्व सात वर्षों में लगभग दोगुना हो गया है।

Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। इस फोन के 5G मॉडल को 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, डिवाइस के LTE मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है।

galaxy-note-20

Galaxy Note 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और अपर्चर F2.0 के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए Galaxy Note 20 में 4,300mAh की बैटरी शामिल है। फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा, आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी जा रही है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा फोन में QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच कर्व्ड-एज डायनामिक एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस के 5G वर्जन में 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके अलावा फोन के LTE वर्जन में 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 और एक्सिनॉस 990 चिपसेट विकल्पों के साथ बाज़ार में पेश किया गया है। वहीं, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 और एक्सिनॉस 990 चिपसेट विकल्पों के साथ बाज़ार में पेश किया गया है।

samsung-galaxy-note-20

इतना ही नहीं तेज फ़ाइल ट्रांस्फर के लिए अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) तकनीक दी गी है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी होने की अफवाह है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 108-मेगापिक्सल का वाइंड एंगल कैमरा सेंसर और अपर्चर F3.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन एंडरॉयड 10 पर काम करते हैं।

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत

Samsung Galaxy Note 20 5G स्मार्टफोन की कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 75,400 रुपये) से शुरू है। यह कीमत फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा स्मार्टफोन 1299.99 डॉलर (लगभग 97,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत 128 जीबी वेरिएंट की है।

इसके अलावा Galaxy Note 20 5G दो वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आते है। वहीं 4G वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में आता है। Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आता है। हालांकि 4G वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज मिलता है। भारत में स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

The post Samsung के सबसे पावरफुल फोन Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra हुए लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-and-note-20-ultra-smartphone-launched-with-5g-know-price-and-full-specification/feed/ 0
Samsung Galaxy A32 5G आया सामने, यह होगा 5जी सपोर्ट करने वाला बजट स्मार्टफोन https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a32-5g-details-leaked/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a32-5g-details-leaked/#respond Thu, 30 Jul 2020 11:14:21 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=47098 सैमसंग कंपनी 5जी डिवाईसेज़ को कम कीमत पर लाने का प्रयास कर रही है।

The post Samsung Galaxy A32 5G आया सामने, यह होगा 5जी सपोर्ट करने वाला बजट स्मार्टफोन first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया पावरफुल फोन पेश किया है। यह नया डिवाईस ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जिसने Samsung Galaxy M31s नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी और 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन 6 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एम31एस लॉन्च के बाद अब सैमसंग के एक और नए फोन की जानकारी सामने आ रही है जिसका नाम Samsung Galaxy A32 5G बताया गया है।

Samsung Galaxy A32 5G के नाम से ही पता चलता है कि यह सैमसंग का 5जी कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन होगा जो ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के तहत पेश किया जाएगा। गैलेक्सी ए32 5जी की जानकारी गैलेक्सीक्लब वेबसाइट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने नए 5जी फोन पर काम शुरू हो चुकी है और Galaxy A32 5G डेवलेपमेंट की शुरूआती स्टेज पर है। लीक के अनुसार गैलेक्सी ए32 5जी के जरिये सैमसंग कंपनी 5जी डिवाईसेज़ को कम कीमत पर लाने का प्रयास कर रही है।

Samsung Galaxy A32 5G details leaked

गैलेक्सी ए32 5जी को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सैमसंग का 5जी सपोर्ट वाला बजट स्मार्टफोन होगा। इस फोन का मॉडल नंबर रिपोर्ट में SM-A326 बताया गया है। लीक के अनुसार Samsung Galaxy A32 5G में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद रहेगा। हालांकि फोन के कितने कैमरा सेंसर होंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। याद दिला दें कि पिछले दिनों Samsung Galaxy A42 5G भी 5,000एमएएच बैटरी के साथ देखा गया था।

Samsung Galaxy Note 20

Samsung बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 5 अगस्त को अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट ‘Galaxy Unpacked’ का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के मंच से Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Plus और Samsung Galaxy Note 20 Ultra को लॉन्च किया जाएगा जिनके साथ Galaxy Z Fold 2, नई टैबलेट सीरीज़ और सैमसंग वॉच भी टेक मंच पर कदम रख सकती है। चर्चा है कि नई गैलेक्सी नोट सीरीज़ भारत में 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध हो सकती है।

Samsung Galaxy A32 5G details leaked

गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत भी लीक हो चुकी है। लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 को 999 यूरो (लगभग 87,700 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके 5G वेरिएंट को 1,099 यूरो (लगभग 96,400 रुपए) में लॉन्च किए जाने की बात लीक में कही गई है। वहीं लीक में Galaxy Note 20 Ultra के 5G वेरिएंट का प्राइस 1,349 यूरो यानि तकरीबन 1.18 लाख रुपये के करीब बताया गया है।

The post Samsung Galaxy A32 5G आया सामने, यह होगा 5जी सपोर्ट करने वाला बजट स्मार्टफोन first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a32-5g-details-leaked/feed/ 0
Samsung के दमदार Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत हुई लीक, 5 अगस्त को उठेगा पर्दा https://www.91mobiles.com/hindi/amsung-galaxy-note-20-galaxy-note-20-ultra-prices-leaked-launch-5th-august-know-specification/ https://www.91mobiles.com/hindi/amsung-galaxy-note-20-galaxy-note-20-ultra-prices-leaked-launch-5th-august-know-specification/#respond Wed, 29 Jul 2020 08:54:11 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=47042 फोन फ्लैगशिप कैमरा के साथ आएंगे।

The post Samsung के दमदार Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत हुई लीक, 5 अगस्त को उठेगा पर्दा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अगले महीने 5 अगस्त को अपने सबसे बड़े इवेंट Galaxy Unpacked का आयोजन करने वाला है। इस इवेंट में Samsung Galaxy Note 20 सीरीज को पेश किया जाएगा। सीरीज के अंदर Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Plus और Galaxy Note 20 Ultra शामिल होंगे। हाल ही में 91मोबाइल्स ने इस सीरीज के इंडिया लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन की एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी। वहीं, अब एक टिपस्टर ने सोशल मीडिया पर गैलेक्सी नोट 20 की कीमत को लेकर खुलासा किया है।

MySmartPrice ने टिप्सटर इशान अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आगामी Galaxy Note 20 सीरीज़ और Galaxy Buds Live की यूरोपीय कीमतों का खुलासा किया है। लीक के अनुसार Galaxy Note 20 को 999 यूरो (लगभग 87,700 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके 5G वेरिएंट को 1,099 यूरो (लगभग 96,400 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Galaxy Note 20 Ultra के 5G वेरिएंट को 1,349 यूरो (लगभग 1.18 लाख रुपए) में पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5,499 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung का नया और सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M01 Core

samsung_galaxy_note-20_green_watermarked

गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की कीमत के अलावा गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत लगभग 189 यूरो (लगभग 16,600 रुपए) हो सकती है। इससे पहले टिपस्टर ने जानकारी दी थी कि Galaxy Note 20 को भारत में 5G फोन के रूप में सेल किया जाएगा। वहीं, प्रोडक्ट की डीलीवरी देश में 28 अगस्त से शुरू हो सकती है।

गौरतलब है कि इन सभी डिवाइसों को 5 अगस्त को ऑनलाइन Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किए जाएगा। इसी इवेंट में Galaxy Tab S7 सीरीज़, Galaxy Z Fold 2 और एक नई स्मार्टवॉच के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51 हुआ और भी सस्ता, देखें कितने रूपये में मिलेगा अब यह पावरफुल फोन

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 लाइन-अप को उसी चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा जो गैलेक्सी एस 20-सीरीज़- भारत में एक्सिनोस 990 एसओसी है, जबकि यूएस और चीन के वेरिएंट स्नैपड्रैगन 865 एसओसी के साथ आने की उम्मीद है और इसमें 5 जी सपोर्ट होगा। गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 प्लस में डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD + रिज़ॉल्यूशन की सुविधा हो सकती है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट और FHD + रेजोल्यूशन होगा। यह फोन OneUI कस्टम स्किन के साथ एंडरॉयड 10 ओएस पर काम करेंगे।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 12MP वाइड-एंगल सेंसर, 64MP टेलीफोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देने की अफवाह है। गैलेक्सी नोट 20 प्लस में 108MP प्राइमरी सेंसर, 12MP टेलीफोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है। अंत में, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 108MP मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड, 100x ज़ूम के साथ 13MP पेरिस्कोप ज़ूम और लेज़र ऑटोफोकस के साथ क्वाड कैमरा स्पोर्ट आने की उम्मीद है। जबकि फ्लैगशिप बैटरी कैपेसिटी इस समय कम है, हम 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग टेक, 25W वायरलेस चार्जिंग और 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद कर सकते हैं।

The post Samsung के दमदार Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत हुई लीक, 5 अगस्त को उठेगा पर्दा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/amsung-galaxy-note-20-galaxy-note-20-ultra-prices-leaked-launch-5th-august-know-specification/feed/ 0
5 अगस्त को लॉन्च होगी Samsung की सबसे पावरफुल और शानदार स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note 20 https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-launch-event-date-august-5-unpacked-event-know-how-to-watch-live/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-launch-event-date-august-5-unpacked-event-know-how-to-watch-live/#respond Wed, 08 Jul 2020 03:13:33 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=46224 इस सीरीज के साथ कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 5G और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी पेश कर सकती है।

The post 5 अगस्त को लॉन्च होगी Samsung की सबसे पावरफुल और शानदार स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note 20 first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर यह जानकारी दे दी है कि वह आने वाली 5 अगस्त को Galaxy Unpacked नाम के इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा, जिसके लिए सैमसंग ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू भी कर दिया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार “virtual Galaxy Unpacked event” के दौरान कंपनी नई Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स, गैलेक्सी Z Flip के 5जी मॉडल और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी उतारने जा रही है।

यहां देख सकेंगे इवेंट

सैमसंग ग्लोबल न्यूजरूम और सैमसंग.कॉम के माध्यम से 5 अगस्त को यह इवेंट 7:30PM IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस दौरान घर बैठे आप भी इवेंट को देख सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Note 20 लाइनअप में Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Plus, और Samsung Galaxy Note 20 Ultra को पेश किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के साथ कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 5G और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी पेश कर सकती है। इसे भी पढ़ें: ताकतवर प्रोसेसर और Stylus Pen के साथ Samsung Galaxy Note 20 Plus वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 5 अगस्त को होगा लॉन्च

यूट्यूब पर जारी किया वीडियो टीजर

सैमसंग ने यूट्यूब पर एक वीडियो टीजर जारी किया है, S Pen कॉपर लिक्यूड कलर का दिखाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कलर ऑप्शन को कंपनी Samsung Galaxy Note 20 में शामिल कर सकती है। याद दिला दें कि कुछ समय पहले सैमसंग की रशियन वेबसाइट पर इस कलर के साथ Galaxy Note 20 को देखा गया था।

लीक कीमत

हाल ही में एक टिप्सटर ने इ गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की कीमत की जानकारी दी थी। इस लीक के अनुसार Galaxy Note 20 का बेस वेरिएंट 999 डॉलर (लगभग 74,300 रुपए) का हो सकता है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरियंट यानी कि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को 1299 डॉलर (लगभग 98,000) रुपए में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सस्ते हुए Samsung के ये 4 पॉपुलर स्मार्टफोन्स, क्या आप भी लेना चाहते हैं नया मोबाइल

samsung-galaxy-unpacked

डिजाइन

अब तक सामने आई तस्वीरों के अनुसार गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के फोन को मिस्टीक ब्रॉन्ज कलर में देखा गया था। वहीं, फोन के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नजर आया था। यह गैलेक्सी S20 लाइनअप की तरह की एक रेक्टैंग्युलर मॉड्यूल में फिट था। कैमरा सेटअप के साथ ही यहां एलईडी फ्लैश भी देखी गई थी। सैमसंग ने इस फोन के फिजिकल बटन्स को राइट साइड में प्लेस किया है। डिवाइस के साथ दिया गया S-Pen भी ब्रॉन्ज कलर का देखा गया था। वहीं. फ्रंट पर पंच होल डिसप्ले दिया जा सकता है।

samsung-galaxy-note-20-series

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के डिवाइस स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर या Exynos 992 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज में हमें 16 जीबी तक के रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं लीक्स की के अनुसार डिवाइस इनफिनिटी-O डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ पेश किए जाएंगे।

नोट 20 सीरीज के स्मार्टफोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे। फोन में कितने रियर कैमरा मिलेंगे यह वेरियंट पर निर्भर करेगा। बताया जा रहा है कि नोट 20 में सैमसंग नया One UI 2.5 देने वाला है। इसके अलावा हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की असली तस्वीर को शेयर कर दिया। कंपनी ने गलती से इस फोटो को अपनी यूक्रेन की वेबसाइट पर पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा लिया था।

The post 5 अगस्त को लॉन्च होगी Samsung की सबसे पावरफुल और शानदार स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note 20 first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-launch-event-date-august-5-unpacked-event-know-how-to-watch-live/feed/ 0
ताकतवर प्रोसेसर और Stylus Pen के साथ Samsung Galaxy Note 20 Plus वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 5 अगस्त को होगा लॉन्च https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-plus-fcc-certification-confirms-snapdragon-865-soc-launch-on-5th-august/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-plus-fcc-certification-confirms-snapdragon-865-soc-launch-on-5th-august/#respond Tue, 07 Jul 2020 05:52:41 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=46176 फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप होगा।

The post ताकतवर प्रोसेसर और Stylus Pen के साथ Samsung Galaxy Note 20 Plus वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 5 अगस्त को होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

सैमसंग अपनी Galaxy Note 20 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी लॉन्च करेगी। वहीं, हाल ही में एक लीक के अनुसार कंपनी 5 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें इन फोन्स को पेश किया जाएगा। लेकिन, अभी तक कंपनी की ओर इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी ओर इसी बीच एक टिप्स्टर ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की कीमत के बारे में बड़ा दावा भी कर दिया है।

लॉन्च डेट की लीक सामने आने के बाद गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले Galaxy Note 20 Plus को अब FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन में फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। यह भी पढ़ें : चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी

FCC सर्टिफिकेशन्स इमेज के अनुसार Samsung Galaxy Note 20 Plus (मॉडल नंबर SM-N986U) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करेगा जो कि क्वालकॉम X55M मॉडम और 5G क्षमता के साथ आएगा। इसके अलावा FCC सर्टिफिकेशन पर कन्फर्म हुआ है कि Galaxy Note 20 Plus में वायरलैस चार्जिंग होगी। दूसरी ओर पता लगा है कि फोन S-Pen और एलईडी व्यू कवर के साथ आएगा जो कि FCC पर देखा गया है।

इसके अलावा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन Galaxy Note 20 Plus में 6.9-इंच डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 3,040 x 1,440 पिक्सल होगा। इस डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा और फ्रंट में सिंगल पंच होल सेल्फी कैमरा होगा। यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सस्ते हुए Samsung के ये 4 पॉपुलर स्मार्टफोन्स, क्या आप भी लेना चाहते हैं नया मोबाइल

उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Note 20 लाइनअप में Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Plus, और Samsung Galaxy Note 20 Ultra को पेश किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के साथ कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी पेश कर सकती है।

सोर्स

The post ताकतवर प्रोसेसर और Stylus Pen के साथ Samsung Galaxy Note 20 Plus वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 5 अगस्त को होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-plus-fcc-certification-confirms-snapdragon-865-soc-launch-on-5th-august/feed/ 0
108MP कैमरे और 50x जूम के साथ आ रहा सैमसंग का नया फोन, शाओमी को देगा चुनौती https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-plus-ultra-camera-details-bluetooth-certification-launch-soon-with-108mp/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-plus-ultra-camera-details-bluetooth-certification-launch-soon-with-108mp/#respond Thu, 04 Jun 2020 07:51:34 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=44897 गैलेक्सी नोट 20+ में 4,370mAh की बैटरी दी जा सकती है।

The post 108MP कैमरे और 50x जूम के साथ आ रहा सैमसंग का नया फोन, शाओमी को देगा चुनौती first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही हैं। हालांकि, दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। वहीं, अब एक टिपस्टर ने जानकारी दी है कि गैलेक्सी नोट 20+ स्मार्टफोन में एक 108-मेगापिक्सेल आईएसओसीएल ब्राइट एचएम 1 सेंसर होगा और कंपनी टीओएफ सेंसर के बजाय एक लेजर फोकस सेंसर का उपयोग करेगी। इसके अतिरिक्त, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा ने कथित तौर पर अपने ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जो फोन के मॉडल नंबर के साथ-साथ दिखाई देता है। पिछली कई रिपोर्टों में इस बात की जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को अगस्त में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लीक्स आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, अब पॉपुलर लीक्स्टर IceUniverse ने Galaxy Note 20+ के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ अहम जानकारी दी हैं। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M01, Xiaomi – Realme को मिलेगी टक्कर

लीक्स्टर ने वीबो अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि गैलेक्सी S20+ में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। पोस्ट के अनुसार फोन में अब टाइम-ऑफ- फ्लाइट सेंसर की जगह लेजर फोकस सेंसर दिया जाएगा जो मेन कैमरा को असिस्ट करेगा। फोन की सबसे बड़ी खूबी होगी कि यह 50x जूम सपॉर्ट के साथ आएगा।

samsung-galaxy-note-20-camera

इसके अलावा गैलेक्सी नोट 20+ में PDAF के साथ 12 मेगापिक्सल का ISOCELL फास्ट 2L3 अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलेगा, जिसका साइज 1/2.55” होगा। साथ ही कैमरा सेटअप में 3 मेगापिक्सल का सैमसंग स्लिम 3M5 पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ चीनी ब्रांड्स को टक्कर देने आया Samsung Galaxy M11, कीमत सिर्फ 10999 रुपये

गैलेक्सी नोट 20+ में 4,370mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, अप्रैल में फोन एक गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था, जहां इसका मॉडल नंबर SM-N986U था। इसके अतिरिक्त, यह अनुमान लगाया गया था कि फोन में एक ओक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
samsung-galaxy-note-20-ultra
ऐसा होगा डिजाइन
बता दें कि कुछ समय पहले CAD रेंडर में गैलेक्सी नोट 20+ को देखा गया था। इसमें फोन की झलक दिखी थी। इसके अनुसार फोन सेंट्रल पंच-होल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी डिजाइन और लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

The post 108MP कैमरे और 50x जूम के साथ आ रहा सैमसंग का नया फोन, शाओमी को देगा चुनौती first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-plus-ultra-camera-details-bluetooth-certification-launch-soon-with-108mp/feed/ 0
Corona से नहीं होगा Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के लॉन्च पर असर, जल्द देगा दस्तक https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-series-launch-not-canceled-due-to-coronavirus/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-series-launch-not-canceled-due-to-coronavirus/#respond Fri, 10 Apr 2020 03:08:37 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=42712 फोन के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

The post Corona से नहीं होगा Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के लॉन्च पर असर, जल्द देगा दस्तक first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार पूरे विश्व में इस समय फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण इस सीरीज़ के लॉन्च पर कोई असर नहीं होगा। माना जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी नोट 20 को तय समय पर लॉन्च करेगी।

यह सीरीज़ इस साल अगस्त में लॉन्च होने वाली है। वहीं, दूसरी ओर मार्च और अप्रैल में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन्स की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। या फिर COVID-19 को देखते हुए कंपनियां अपने फोन्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर रही हैं।

दरअसल, Korea Herald की रिपोर्ट के Samsung ने अभी से Galaxy Note 20 लॉन्च इवेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह लॉन्च इवेंट अगस्त महीने में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें Samsung Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसे भी पढ़ें: 25एमपी सेल्फी और 48एमपी ​रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A41 हुआ ग्लोबली लॉन्च

रिपोर्ट में इंसाइडर सूत्रों से कहा जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं, अभी लॉन्च डेट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हाल ही में बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Galaxy Note 20 Plus 5G को देखा गया था। वेबसाइट पर फोन को मॉडल नंबर SM-N986U के साथ स्पॉट किया गया था। इस मॉडल नंबर से माना जा रहा है कि यह Galaxy Note 20+ होगा क्योंकि Galaxy Note 10+ 5G का मॉडल नंबर SM-N976U था। इसे भी पढ़ें: Samsung का सरप्राइज़, एक साथ लॉन्च किए Galaxy A21, Galaxy A11 और Galaxy A01 स्मार्टफोन

लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस में 8GB की रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा। वहीं, गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर में 985 स्कोर मिला है। दूसरी ओर मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3220 है। इससे अलावा फिलहाल यहां से और कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इसके मदरबोर्ड का नाम Kona बताया गया है।

लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस में 8GB की रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा। वहीं, गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर में 985 स्कोर मिला है। दूसरी ओर मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3220 है। इससे अलावा फिलहाल यहां से और कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इसके मदरबोर्ड का नाम Kona बताया गया है।

The post Corona से नहीं होगा Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के लॉन्च पर असर, जल्द देगा दस्तक first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-note-20-series-launch-not-canceled-due-to-coronavirus/feed/ 0