
Samsung ने ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन Galaxy A12 और Galaxy A02s को पेश कर दिया है। वहीं, इन फोन्स के लॉन्च के बाद एक नए 5G सैमसंग स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है और लिस्टिंग से इस डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है। लिस्ट में मॉडल नंबर “Samsung SGH-N378” है। गीकबेंच लिस्टिंग से अनुमान लगाया गया है कि फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा और स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर काम करेगा।
GizmoChina की रिपोर्ट में सामने आया है कि Samsung SGH-N378 फोन Galaxy A52 5G का अपग्रेड हो सकता है, जिसे पिछले लीक्स में स्नैपड्रैगन 750जी के साथ जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा, हैंडसेट Samsung A42 5G से मिलता जुलता है, जो पहले से ही मार्केट में आ चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार फोन 6 जीबी रैम, एड्रेनो 619 जीपीयू और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। फिलहाल सैमसंग ने इस मॉडल नंबर को लेकर किसी जानकारी को ऑफिशियल तौर पर शेयर नहीं किया है। इसलिए अभी हमें पक्के तौर पर किसी खबर का इंतजार करना होगा।
Samsung Galaxy A42 5G
सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ड्यूड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया है जो 6.6 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है। फ्रंट पैनल पर तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। गैलेक्सी ए42 5जी की स्क्रीन को सैमसंग ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस बाजार में उतारा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च के बेहद नजदीक
Samsung का यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो कंपनी के ही वनयूआई 2.1 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट दिया गया है। जर्मनी में गैलेक्सी ए42 को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A42 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप 10 5G स्मार्टफोन, Samsung का नाम है सबसे उपर लेकिन 10 में से 7 चीनी ब्रांड
Samsung Galaxy A42 5G डुअल मोड 5जी (SA/NSA) के साथ ही डुअल 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। बहरहाल Samsung अपने इस फोन को इंडिया में लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।