Samsung Galaxy M31s इंडिया में लॉन्च, इसमें है 6000एमएएच बैटरी, 8 जीबी रैम और 64एमपी क्वॉड कैमरा

Join Us icon

Samsung ने लंबे इंतजार के बाद आज भारतीय बाजार में अपना नया और दमदार स्मार्टफोन पेश किया है। पिछले कुछ दिनों में सैमसंग जहां लो बजट स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतार चुकी है वहीं आज मिड बजट में अपनी दावेदारी पेश करते हुए सैमसंग ने Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन 19,499 रुपये में लॉन्च हुआ है जो आने वाली 6 अगस्त से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Samsung Galaxy M31s

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोले​ड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन बेजल लेस है जिसमें उपर की ओर ठीक बीच में पंच-होल दिया गया है। सैमसंग ने इस स्क्रीन को इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले का नाम दिया है।

Samsung Galaxy M31s launched in india 6000mah battery 64mp camera specs price sale offer

Samsung Galaxy M31s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं दूसरे में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें : OnePlus ने रोकी भारत में अपनी ऑनलाईन सेल, जानें क्या है पूरा माजरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M31s क्वॉड रियर कैमर सपोर्ट करता है जो फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M31s launched in india 6000mah battery 64mp camera specs price sale offer

Samsung Galaxy M31s डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं फोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के​ लिए यह सैमसंग फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत व सेल

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। Samsung Galaxy M31s को आने वाली 6 अगस्त से Mirage Black और Mirage Blue कलर वेरिएंट में शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here