TECNO CAMON 30 सीरीज का भारत में लॉन्च हुआ कंफर्म, बजट रेंज में मिलेगा धांसू कैमरा

Join Us icon
tecno-camon-30-series-india-launch-confirmed
Highlights

  • Tecno CAMON 30 सीरीज भारत में जल्द पेश होगी।
  • इसका टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
  • स्मार्टफोंस में सोनी कैमरा सेंसर की पेशकश की जाएगी।

टेक्नो की CAMON 30 सीरीज ग्लोबल तौर पर पेश हो चुकी है। वहीं, अब इंडिया लॉन्च भी कंफर्म हो गया है। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टीजर वीडियो जारी करते हुए डिवाइस के लॉन्च को कंफर्म किया है। बता दें कि इस श्रृंखला में यूजर्स को कम कीमत में दमदार कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आइए, आगे टीजर और फोन के ग्लोबल मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

TECNO CAMON 30 सीरीज भारतीय लॉन्च कंफर्म

  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि टेक्नो ने CAMON 30 सीरीज के लॉन्च को कंफर्म किया है।
  • टीजर वीडियो की बात करें तो इसमें ब्रांड द्वारा बताया गया है कि डिवाइस में यूजर्स को तगड़ा कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। साथ ही स्मार्टफोंस में सोनी कैमरा सेंसर की पेशकश की जाएगी।
  • फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस सीरीज में कितने मोबाइल आएंगे लेकिन ग्लोबल तौर पर अब तक चार मॉडल Tecno CAMON 30, Tecno CAMON 30 5G, Tecno CAMON 30 Pro 5G और Tecno CAMON 30 Premier 5G लॉन्च हो चुके हैं।
  • उम्मीद की जा रही है कि भारत में सबसे पहले Tecno CAMON 30 और Tecno CAMON 30 5G स्मार्टफोन आ सकते हैं। जिनकी कीमत 20 से 30 हजार रुपये के अंदर हो सकती है।

TECNO CAMON 30 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: TECNO CAMON 30 5G फोन में 6.78-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2436×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट लगा है। यह 6 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करता है।
  • स्टोरेज: मेमोरी के मामले में यह फोन 12जीबी रैम + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: मोबाइल में OIS तकनीक, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का 1/1.57″ लेंस, और 2MP डेप्थ सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: TECNO CAMON 30 5G फोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
  • अन्य: फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईआर ब्लास्टर, डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जैसे ऑप्शन हैं।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो TECNO CAMON 30 5G एंड्रॉइड 14 आधारित HiOS 14 पर बेस्ड है।


Tecno Camon 30 5G Price
Rs. 22,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here