धूप से चार्ज होने वाला पहला 6,000 एमएएच पावर बैंक लॉन्च

Join Us icon

मोबाइल एक्सेसरी निर्माता कंपनी यूमी टेक्नोलॉजी ने 6,000 एमएएच वाीला पावर बैंक लॉन्च किया है। यू3 नाम से लॉन्च इस मोबाइल पाावर बैंकी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप धूप से चार्ज कर सकते हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि यह यूमी द्वारा निर्मित पहला मेक इन इंडिया पावर बैंक है। इसे आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और एमेजन सहित कई अन्य आॅनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाला कुछ पावर बैंक पहले ही लॉन्च हुए था लेकिन वे काफी कम पावर के थे जबकि यूमी यू3 आपको लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर आप इससे 2 से 3 स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह है कि फोन में दो यूसबी स्लॉट है जहां आप एक साथ दो फोन को चार्ज कर सकते हैं। सोलर एनर्जी से चलने वाले इस पावरबैंक को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है इसके अलावा आप यूएसबी से भी चार्ज कर सकते हैं।

जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए एयरसेल नया धमाका, 24 रुपये में 1जीबी 3जी डाटा

इसकी बॉडी रबर फिनिश प्लास्टिक की बनी है जो आपको बेहतर ग्रीप देती है। कंपनी का दावा है कि यह बहुत हद तक पानी व धूल अवरोधक भी है। भारतीय बाजार में यूमी यू3 पावर बैंक की कीमत 799 रुपये है और यह डीप स्काई और लाइम ग्रीन सहित दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।