Vivo Y200i की कीमत, डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस आ गए सामने, लॉन्च से पहले इन साइट्स पर आया फोन

Join Us icon
Highlights

  • Vivo Y200i वाइट कलर में सामने आया है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप मिल सकता है।
  • यह 6,000mAh की बैटरी वाला बताया गया है।

वीवो एक नया वाई-सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y200i लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल फोन की आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन लॉन्च से पहले यह बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच, 3C सर्टिफिकेशन और चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर देखा गया है। जिसमें इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और कीमत तक की डिटेल मिल गई है। आइए, आगे आपको मोबाइल की पूरी इंफो देते हैं।

Vivo Y200i डिजाइन (चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग)

  • चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में फोन की तस्वीरें सामने आई है। जो हमने नीचे स्लाइड एल्बम में शेयर की हैं।
  • आप देख सकते हैं कि वीवो वाई200आई पंच होल नॉच और थिक चिन डिस्प्ले से लैस है।
  • स्मार्टफोन में बैक पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है जहां डुअल-रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है।
  • Vivo Y200i में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल, प्राइमरी माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट टॉप एज पर दिया गया है। जबकि पावर और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड पर हैं।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Vivo Y200i वाइट कलर में सामने आया है।
  • फोन का वजन करीब 199 ग्राम और माप 165.70×76.00×7.99mm बताया गया है।

Vivo Y200i की कीमत और स्पेक्स (चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग)

  • Vivo Y200i तीन स्टोरेज में आ सकता है। जिसमें 8GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम+512GB स्टोरेज शामिल है।
  • बेस मॉडल की कीमत CNY 1,799 करीब 21,200 रुपये, मिड वैरियंट की CNY 1,899 लगभग 22,300 रुपये और टॉप ऑप्शन CNY 1,999 यानी भारतीय रेट अनुसार 23,500 रुपये का हो सकता है।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि Vivo Y200i स्मार्टफोन में 2408×1080p रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा।
  • बैटरी के मामले में नया फोन 6,000mAh की बैटरी वाला बताया गया है।

Vivo Y200i गीकबेंच और 3सी लिस्टिंग

  • गीकबेंच और 3सी लिस्टिंग में Vivo Y200i का मॉडल नंबर V2354A है।
  • फोन ने गीकबेंच 4.4 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में 3,199 अंक और मल्टी-कोर राउंड में 7,931 अंक हासिल किए हैं।
  • लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एड्रेनो 613 जीपीयू और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला बताया गया है।
  • चिपसेट की डिटेल से लगता है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 मिल सकता है।
  • यह मेमोरी के मामले में 8GB तक रैम और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला बताया गया है।
  • अगर चीन की 3C सर्टिफिकेशन के बारे में बात करें तो यहां Vivo Y200i फोन 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा अन्य डिटेल नहीं मिली है।


vivo Y200 5G Price
Rs. 21,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T2 Pro Rs. 23,999
84%
vivo V29e Rs. 24,339
84%
vivo V29 Rs. 31,999
80%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here