Exclusive: Vivo Y56 और Vivo Y100 इंडिया लॉन्च कंफर्म, कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी

Highlights

वीवो की ‘वी’ सीरीज मिडबजट में काफी पॉपुलर है वहीं एंट्री लेवल सेग्मेंट में कंपनी की ‘वाई’ सीरीज़ आती है। हालांकि पिछले कुछ समय में कंपनी के एंट्री लेवल सेग्मेंट पर नजर डालें तो यह थोड़ा कमजोर रहा है और इस बजट में हाल में कोई फोन नहीं आए हैं। परंतु अब कंपनी इस कमी को दूर करने के लिए एक साथ दो फोन Vivo Y56 और Vivo Y100 को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार ये फोन अगले माह तक भारत में दस्तक दे सकते हैं। हमें यह जानकारी वीवो के ही एक्जिक्यूटिव से मिली है।

उन्होंने हमें बताया कि वीवो पहले इन दोनों स्मार्टफोंस को मार्च महीने में बाजार में उतारने की योजना बना रही थी लेकिन बाजार की डिमांड व इंडस्ट्री आस्पेक्ट्स को देखते हुए कंपनी ने अपनी प्लानिंग में फेरबदल किए हैं। अब Vivo Y Series के दोनों ही मॉडल Vivo Y56 और Vivo Y100 फरवरी में ही इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।

एंट्री लेवल सेग्मेंट को मजबूत करने का है प्लान

अगर वीवो ‘वाई’ सीरीज़ पर नज़र डालें तो सितंबर 2022 के बाद से अभी जनवरी 2023 तक कंपनी ने सिर्फ एक Vivo Y02 स्मार्टफोन ही इंडिया में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वाई02 के अलावा इन चार महीनों में कोई भी Vivo Y Series phone नहीं आया है। इस लंबे अंतराल को अब कंपनी वाई56 और वाई100 के साथ इस इंतजार को खत्म करने वाली है।

Vivo Y55s 5G

Vivo Y56 और Vivo Y100 कंपनी के मिड बजट स्मार्टफोन होंगे। हमें प्राइस की पुख्ता डिटेल तो नहीं मिली है लेकिन अनुमान है कि इनकी कीमत 15,000 की रेंज से शुरू होगी तथा सबसे बड़े मैमोरी वेरिएंट का दाम 20 हजार के बजट में रखा जाएगा। आपको बता दें कि इनमें से एक वाई100 स्मार्टफोन भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS पर भी लिस्ट हो चुका है। यह भी पढ़ें: क्या होगा OnePlus 11 price? यहां जानें फोन के मैमोरी वेरिएंट्स और उनकी कीमत

Vivo Y100 की स्पेसिफिकेशन्स

  • FHD+ Display
  • 50MP Camera
  • 8GB RAM
  • Android 13
  • MediaTek Dimensity 900
  • वीवो वाई100 की बात करें तो ​अभी तक सामने आए सर्टिफिकेशन्स और लीक्स के अनुसार यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ ​मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। याद दिला दें कि यही चिपसेट हम कंपनी के Vivo V25 5G और Vivo T1x स्मार्टफोन में भी देख चुके हैं। वहीं Vivo Y100 को 8जीबी रैम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

    Vivo Y55s 5G

    Vivo Y100 स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली स्क्रीन दी जा सकती है जो 440पीपीआई सपोर्ट करेगी। स्क्रीन साईज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन इसके वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वहीं फोटोग्राफी के लिए यह वीवो फोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट कर सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।