क्या होगा OnePlus 11 price? यहां जानें फोन के मैमोरी वेरिएंट्स और उनकी लीक हुई कीमत

Join Us icon
OnePlus 11
Highlights

  • OnePlus 11 का इं​डिया प्राइस लीक हो गया है।
  • यह स्मार्टफोन 7 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • बताया गया है कि वनप्लस 11 की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होगी।
  • फोन के साथ OnePlus Buds Pro 2 TWS और Keyboard का प्राइस भी सामने आ गया है।

7 फरवरी को भारत में वनप्लस का बड़ा ईवेंट है। इस दिन OnePlus 11 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होगा। इस 5जी फोन के साथ ही OnePlus Buds Pro 2 TWS और OnePlus Keyboard भी बाजार में उतारे जाएंगे। कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन चाइना में पहले ही ऑफिशियल हो चुका है इसलिए स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से ही है। वहीं अब एक लीक में वनप्लस 11 इंडिया प्राइस भी सामने आ गया है।

oneplus-11-price

OnePlus 11 Price

  • 12GB RAM + 256GB Storage = 54,999 रुपये
  • 16GB RAM + 256GB Storage = 59,999 रुपये
  • 16GB RAM + 512GB Storage = 66,999 रुपये
  • टेक वेबसाइट प्राइसबाबा ने वनप्लस 11 5जी फोन की कीमत को लीक किया है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरज दी जाएगी जिसकी कीमत 54,999 रुपये होगी। लीक के अनुसार OnePlus 11 के अन्य दोनों वेरिएंट 16जीबी रैम सपोर्ट करेंगे। इनमें 256जीबी स्टोरेज मॉडल को 59,999 रुपये तथा 512जीबी मैमोरी वेरिएंट को 66,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 6 हजार के बजट में लॉन्च हुआ 6GB RAM की ताकत वाला यह सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के उड़े होश!

    OnePlus Buds Pro 2 Price

    प्राइसबाबा की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में मार्केट में आए OnePlus Buds Pro के सक्सेसर के रूप में वनप्लस बड्स प्रो 2 को लाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो ये TWS 11,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च होंगे।

    oneplus-buds-pro-review-main-image

    OnePlus keyboard Price

    वनप्लस कीबोर्ड की कीमत की जानकारी भी प्राइसबाबा ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है। वेबसाइट के अनुसार OnePlus keyboard 9,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च होगा। यह पहली बार होगा जब वनप्लस कंपनी ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। यह भी पढ़ें: 16GB RAM की ताकत और 5 कैमरा सेंसर वाले Samsung Galaxy A23 5G फोन में क्या है खास, यहां पढ़ें फुल डिटेल

    OnePlus 11 India launch Event

    7 फरवरी को भारत में आयोजित होने वाले ईवेंट को वनप्लस ने ‘Cloud 11’ का नाम दिया है। यह ईवेंट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होगा जिसकी शुरूआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। इस ईवेंट के मंच से ही कंपनी का आगामी फ्लैगशिप डिवाईस OnePlus 11 5G इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा। स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी के नए OnePlus Buds Pro 2 TWS और keyboard को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

    OnePlus 11 5G India launch date revealed 7 february 2023

    OnePlus 11 Specifications

    • 6.7 QHD+ 2K E5 AMOLED डिस्प्ले
    • 50MP+48MP+32MP रियर कैमरा
    • 16GB RAM + 512GB storage
    • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
    • 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

    वनप्लस 11 5जी 6.7 इंच की क्यूएचडी+ 2के कर्व्ड ऐज डिस्प्लेडिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन ई5 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। OnePlus 11 5G फोन में 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ की फास्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

    oneplus-11-launch

    ए वनप्लस 11 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 2X पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

    OnePlus 11 Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here