6.2-इंच नॉच डिसप्ले और 3जीबी रैम पर लॉन्च हुआ वीवो वाई81, कीमत सिर्फ 12,999 रुपये

Join Us icon
vivo y81 y81i y71i smartphone price drop by rs 1000 in india feature specification in hindi

वीवो को लेकर पिछले हफ्ते ही हमनें खबर की थी कि कंपनी इसी महीने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वाई81 लॉन्च कर देगी। वहीं आज वीवो ने देश में अपनी ‘वाई सीरीज़’ को बढ़ाते हुए वाई81 स्मार्टफोन लॉन्च की दिया है। वीवो की ओर से इस फोन को 12,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है जो आॅनलाईन शॉपिंग साइट के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

वीवो वाई81 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी ट्रेंड में चल रही 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है। फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है। ओपो वाई81 एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर पेश हुआ है जिसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक एमटी6762 चिपसेट पर रन करता है।

vivo-y81-1

वाई81 को 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है तथा फोन में ग्राफिक्स के लिए आईएमजी जीई8320 दिया गया है। कंपनी की ओर से फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई81 के बैक पैनल पर जहां एलईड फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

जियोफोन में भी चलेगी यू-ट्यूब, मिलेगा अनलिमिटेड ​वीडियोज़ का मज़ा बिल्कुल फ्री, जानें कैसे करें फोन में डाउनलोड

वीवो वाई81 4जी स्मार्टफोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो वाई81 को देश में बिकने वाले सबसे सस्ते नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोंस में से एक है। इस फोन को महज़ 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।