Water, dust और shock proof है यह नया स्मार्टफोन, सेल्फी के लिए मिलता है 50.3MP Camera

Join Us icon

जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प कॉर्पोरेशन ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Sharp Aquos R9 लॉन्च किया है। यह मोबाइल न सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दमदार है बल्कि साथ ही इसकी बिल्ड क्वालिटी भी कॉफी मजबूत है। Military Grade सर्टिफाइड इस पावरफुल फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

पत्थर सी मजबूत बॉडी

Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन ​MIL-STD-810G*5 रेटिंग के साथ लाया गया है। यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन इस मोबाइल की मजबूती को बयान करता है। स्मार्टफोन को IPX5, IPX8 और IP6X रेटिंग प्राप्त है जो इसे waterproof, dustproof और shockproof बनाती है। यह स्मार्टफोन पानी व धूल के साथ ही जमीन पर गिरने तथा पत्थर से टकराने पर भी सुरक्षित रहेगा।

कमाल का कैमरा

शार्प एक्वोस आर9 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 50.3 मेगापिक्सल OIS कैमरा दिया गया है जो 23mm focal length तथा 84° वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 50.3 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है जो 13mm focal length तथा 122° अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Sharp Aquos R9 50.3MP front camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.2 अपर्चर पर काम करने वाला लेंस है जो 84° वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

Sharp Aquos R9 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ 240हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ प्रो डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह IGZO OLED LTPO स्क्रीन है जो 240Hz रिफ्रेश रेट तथा 1500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : जापान में यह शार्प स्मार्टफोन 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 256जीबी स्टोरेज मिलती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Sharp Aquos R9 मोबाइल फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है।

अन्य : शार्प एक्वोस आर9 स्मार्टफोन में NFC, Bluetooth 5.4 और WiFi 7 जैस कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here