Xiaomi 15 का लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट वाला बन सकता है पहला फोन

Join Us icon
Xiaomi 15 launch timeline leaked may come with Snapdragon 8 Gen 4
Highlights

  • Xiaomi 15 सीरीज चीन में अक्टूबर में पेश हो सकती है।
  • इसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro आ सकते हैं।
  • दोनों में सबसे पहले स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप मिलने की उम्मीद है। 

शाओमी ने अपनी नंबर सीरीज में 15 पर काम शुरू कर दिया है। इसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन बाजार में आने की उम्मीद है। यह पहले चीन में उसके बाद ग्लोबल मार्केट में दस्तक देंगे। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है इससे पहले श्रृंखला के पेश होने का टाइमलाइन लीक हो गया है। यही नहीं कहा जा रहा है कि शाओमी 15 लाइनअप स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप से लैस पहले फोंस बन सकते हैं। आइए, आगे ताजा जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15 लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

  • माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Xiaomi 15 सीरीज फोन का लॉन्च टाइमलाइन बताया है।
  • लीक के अनुसार शाओमी अक्टूबर 2024 के मिड में पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस लाइनअप में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro मोबाइल्स आने की डिटेल बताई गई है।
  • यह लीक लॉन्च टाइमलाइन पूर्व मॉडल Xiaomi 14 सीरीज से मिलता जुलता है। जबकि इन फोंस को 2025 की पहली तिमाही में ग्लोबल तौर पर लाया जा सकता है।
  • एक पुराने लीक में टिप्सटर योगेश बरार ने पुष्टि की थी कि ब्रांड के पास पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का विशेष अधिकार है।
  • इन सभी अटकलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Xiaomi 15 श्रृंखला की यह लीक डिटेल सटीक साबित हो सकती है।

Xiaomi 15 Launch Timeline Leaked

Xiaomi 15 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • Xiaomi 15 स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.36 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • शुरुआती प्रोटोटाइप के अनुसार Xiaomi 15 Pro फोन में 2K माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है।
  • सीरीज के दोनों मॉडल में में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें Xiaomi 15 डिवाइस में नया 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • Xiaomi 15 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। जो मैक्रो क्षमता भी प्रदान कर सकता है। यही नहीं प्राइमरी लेंस Xiaomi 14 Pro की तुलना में बड़े अपर्चर वाला हो सकता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो जैसा की पहले बताया गया है Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro दोनों में आगामी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 दिया जा सकता है।
  • यह चिपसेट 3नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड हो सकता है जिसमें अधिकतम 4.0GHz तक क्लॉक स्पीड प्रदान की जा सकती है।


Xiaomi 14 Price
Rs. 69,999
Go To Store
See All Prices

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here