ऑनलाइन ऑर्डर किया था ‘समोसा’, लग गई 1.4 लाख रुपये की चपत! यहां पढ़ें Online Fraud का पूरा मामला

Join Us icon

ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं जहां iPhone या कोई महंगा सामान खरीदने पर गलत आइटम डिलीवर कर दिया जाता है। लेकिन अब मुंबई से एक ऐसा अजीब और हैरान कर देने वाला Online Fraud का मामला सामने आया है जहां 27 साल के एक डॉक्टर ने खाने के लिए समोसा ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसके अकाउंट से 1.4 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

कैसे हुआ ऑनलाइन फ्रॉड

ताजा मामला मुंबई से सामने आया है जहां एक 27 वर्षीय डॉक्टर के साथ साइबर ठगी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह डॉक्टर केईएम अस्पताल में काम करता था जो अपने साथियों के साथ मुंबई के पास कर्जत में आउटिंग पर जा रहा था। टूर पर निकलने की खुशी में पैकिंग इत्यादि करने के दौरान इनके ग्रुप का समोसा खाने का मन हुआ और इसके लिए इन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी कराने का फैसला लिया।

डॉक्टर ने ऑनलाइन रेस्टोरेंट सर्च किया और फिर इंटरनेट से फोन नंबर निकालकर उसपर कॉल की। डॉक्टर ने अपने और साथियों के लिए मुंबई के गुरूकृपा रेस्टोरेंट 25 प्लेट समोसा ऑर्डर किया, जिसका बिल 1,500 रुपये बना था। ऑर्डर लेने के साथ ही रेस्टोरेंट की तरफ से फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने पंद्रह सौ रुपये की पेमेंट करने की बात कही ​जिसके लिए डॉक्टर के व्हाट्सऐप नंबर पर बैंक डिटेल भी भेज दी गई।

cyber crime in india bank account app download news

समोसा ऑनलाइन ऑर्डर करने के साथ ही डॉक्टर के WhatsApp पर ऑर्डर नंबर और एक बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त हो गया, जिसपर पेमेंट करनी थी। डॉक्टर ने उस डिटेल पर 1500 रुपये की पेमेंट कर दी। बाद में ऑर्डर लेने वाले शख्स ने डॉक्टर को इस 1500 रुपये की ट्रांजैक्शन आईडी जेनरेट करने बोला और इसके जेनरेट करने का तरीका भी बताया।

ट्रांजैक्शन आईडी जेनरेट करने के लिए डॉक्टर बताए गए निर्देशों का पालन करने लगा। जैसे ही उसने शख्स द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो किए तभी उसके अकाउंट से 28,807 रुपये कटने का मैसेज आ गया। इसके तुरंत बाद ही डॉक्टर के मोबाइल पर एक के बाद कई बैंक अकाउंट से पैसा कटने के मैसेज आए और कुछ ही सेकेंड्स में उसके 1.4 लाख रुपये बैंक से निकल चुके थे।

डॉक्टर को अहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है और फोन पर बात कर रहा व्यक्ति किसी रेस्टोरेंट का कर्मचारी नहीं था, बलकि साइबर क्रिमिनल था। इस मामले की शिकायत डॉक्टर ने मुंबई के भोलवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर दी है और केस की तफ्तीश की जा रही है। बहरहाल डॉक्टर और उसके साथी घूमने जा पाए या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन इतना तय है कि उस दिन उन्हें समोसा खाने को नहीं मिला होगा।

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें

इंडिया में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद से साइबर फ्रॉड के मामलों में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में हर व्यक्ति को समझदारी और सर्तकता दिखाने की जरूरत है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान रखा जाता जरूरी है :

  • अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स हमेशा निजी ही रखनी चाहिए।
  • फोन में प्राप्त हुए किसी भी अनजान मैसेज में दी गई बैकिंग डिटेल्स को इस्तेमाल न करें।
  • फ्री, मुफ्त या सस्तेे और ऑफर जैसे लालच में आकर कभी भी किसी लिंक को कभी ओपन करने चेक नहीं करना चाहिए।
  • पेमेंट लेते या देते समय ट्रांजेक्शन करने से पहले शांति और समझदारी से उसके चेक जरूर करना चाहिए।
  • किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उस अकाउंट की डिटेल्स भी ठीक से पढ़नी चाहिए।
  • आपके फोन में आए ओटीपी किसी भी दूसरे व्यक्ति को न बताएं।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति से कॉन्टेक्ट होने पर उसके बारे में जरूर जान लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here