सवा करोड़ का TV लाया Samsung! जानें क्यों है इतना महंगा

Join Us icon

प्रीमियम क्वॉलिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी की बात आती है तो Samsung का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होता है। इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बनने के बाद अब कंपनी टेलीविजन मार्केट में भी अपना नाम चमका रही है। औरों से कुछ अलग करते हुए सैमसंग ने भारत में एक ऐसा TV लॉन्च किया है जिसकी कीमत हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। दरअसल, Samsung Ultra-Luxurious Micro LED TV लेकर आई है जिसका प्राइस 1,14,99,000 रुपये है।

1 करोड़ वाले Samsung TV की खासियत

  • इस सैमसंग टेलीविजन में 110-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 4के पिक्सल रेजल्यूशन आउटपुट प्रदान करती है।
  • कंपनी के अनुसार इसमें सैफायर ग्लास से बने माइक्रोमीटर साईज़ के 24.8 मिलियन एलईडी लगाए गए हैं।
  • आपको बता दें कि sapphire पृथ्वी पर मौजूद दुनिया का दूसरा सबसे मजबूत मैटेरियल है।
  • ये सभी करोड़ों माइक्रो एलईडी अपनी अलग-अलग लाइट और कलर प्रदान करते हैं जो सभी के साथ मिलकर बेहद ही शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
  • इस खूबी के चलते नए सैमसंग टीवी में वायब्रेंट कलर, बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट, लाइट डेप्थ तथा उच्चतम दर्जे की विज़न क्लेरिटी मिलती है।
  • कंपनी की मानें तो जिन माइक्रो एलईडी से मिलकर इस टीवी की स्क्रीन बनाई गई है वो कभी फेड (fade) नहीं हो सकती है तथा हमेशा vivid colours प्रदान करती रहेगी।

  • इस टेलीविज़न में मल्टी व्यू फीचर दिया गया है जिसके चलते यूजस एक साथ, एक ही स्क्रीन पर 4 अलग-अलग कंटेंट देख सकते हैं।
  • रोचक बात यह भी है कि अगल ये चारों कंटेंट अलग-अलग सोर्स के जरिये भी प्ले किए जाएं तो भी 120 फ्रेम प्रति सेकेंड (120fps) का व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • रही सही कसर इस Samsung TV में मौजूद ​आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पूरा कर देती है जो एंबिएंट के अनुसार पिक्चर क्वॉलिटी को परफेक्ट बनाए रखती है।
  • इसमें माइक्रो एचडीआर, मल्टी-इंटेलिजेंस एआई स्केलिंग, सीन एडैप्टिव कॉन्ट्रास्ट और डायनैमिक रेंज एक्सप्रेशन+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • सैमसंग ने अपने टेलीविज़न में एक खास आर्ट मोड और एंबिएंट मोड+ फीचर भी दिया है जिसमें इस्तेमाल से यह TV किसी आर्ट डिस्प्ले वॉल में तब्दील हो सकता है।

  • बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 100W RMS साउंड सिस्टम दिया गया है जो, OTS Pro, डॉल्बी डिजिटल प्लस और Q-Symphony के साथ काम करता है।
  • यह टेलीविज़न के साथ सोलरसेल रिमोट आता है। इसमें किसी तरह की कोई बैटरी नहीं लगती है तथा यह घर में जलने वाले ब्लब व एलईडी जैसी इंडोर लाइटिंग से ही अपने आप चार्ज होता रहता है।
  • अंत में Samsung Ultra-Luxurious Micro LED TV के साईज़ की बात करें तो इसका डायमेंशन 422.5 x 1364.1 x 24.9एमएम है और इसका वजन 87 किलोग्राम है।

इस टेलीविज़न के अन्य फीचर्स व विस्तृत स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक कर) सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here