Vivo ने 3 फोन मॉडल्स के प्राइस में की कटौती, अब सिर्फ 9499 रुपये में खरीदें

Join Us icon
Vivo Y17s

वीवो ने अपने फैंस को गर्मियों का तोहफा देते हुए एक साथ तीन स्मार्टफोन मॉडल्स की रेट घटा दिया है। कंपनी की ओर से Vivo Y27, Vivo Y17s 64GB और Vivo Y17s 128GB की कीमत में कटौती की गई है। ये मोबाइल फोन पहले से ही कम दाम में बिक रहे थे वहीं अब प्राइट कट के बाद इन्हें और सस्ते प्राइस पर पाया जा सकता है। पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y27 प्राइस

वीवो वाई27 स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में सेल के ​लिए उपलब्ध है। इसमें 6GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसका रेट अब 1,000 रुपये घटाया गया है। पहले यह मोबाइल 11,999 रुपये में बिक रहा था लेकिन अब प्राइस कट के बाद इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo Y27 Burgundy Black और Garden Green कलर में उपलब्ध है।

Vivo Y17s प्राइस

वीवो वाई17एस स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM + 64GB Storage दी गई है जिसका प्राइस 10,499 रुपये था तथा बड़ा मॉडल 6GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है जिसका रेट 11,499 रुपये था। कंपनी ने अब दोनों वेरिएंट्स की कीमत 1 हजार रुपये कम कर दी है जिसके बाद इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 9,499 रुपये तथा 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y27 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.64″ फुलएचडी+ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी85
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी
  • 44वॉट फास्ट चार्जिंग

स्क्रीन : वीवो वाई27 में 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 2.5डी ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : Vivo Y27 एंडरॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक ​हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह मोबाइल 6जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर इसके 12जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई27 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के​ लिए कंपनी ने अपने नए फोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है।

Vivo Y27

Vivo Y17s की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ एचडी+ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी85
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी
  • 15वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: वीवो का नया स्मार्टफोन 6.56 इंच एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। जिस पर 1612 × 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 269PPI सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर: यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर रन करता है। प्रोसेसर की बात करें तो Vivo Y17s फोन 12 नैनोमीटर प्रोसेसर पर बेस्ड है। इसमें Mali-G52 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 एसओसी दिया गया है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y17s में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000mAh बैटरी और 15वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here