108MP Camera वाला POCO X5 Pro 5G फोन इंडिया में हुआ लॉन्च, देखें प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
POCO F5 प्राइस लॉन्च से पहले ही आया सामने, 9 मई को होगी इंडिया में एंट्री
POCO X5 Pro
Highlights

  • POCO X5 Pro 5G फोन Snapdragon 778G प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है।
  • यह फोन 2 Year Android OS और 3 Year Security Update के साथ आया है।
  • गेमिंग के लिए इसे 12-layers graphite Thermal cooling से लैस किया गया है।

पोको ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया मोबाइल फोन POCO X5 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह पोको फोन 7 5जी बैंड्स सपोर्ट के साथ आया है जो 108MP Rear Camera, 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट, 67W fast charging और 5,000mAh Battery की ताकत से लैस है। इस फोन के फुल फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी आगे दी गई है।

POCO X5 Pro 5G Price

पोको एक्स5 प्रो 5जी दो मैमोरी वेरिंएट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। आईसीआईसी कार्ड यूजर्स को कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद यह प्राइस 20,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाएगा। POCO X5 Pro 5G की सेल 13 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह भी पढ़ें: 7 हजार से भी कम होगा Moto E13 Price, 8 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च

POCO X5 Pro 5G Specifications

  • 6.67″ FHD+ AMOLED Display
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 778G
  • 108MP Triple Rear Camera
  • 67W 5,000mAh Battery
  • पोको एक्स5 प्रो 5जी फोन को 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जिसे कंपनी ने एक्सफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन पर 900निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    108MP Camera phone POCO X5 Pro 5G launched in india know price features specifications sale offer

    POCO X5 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है। यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: Vivo X90 और Vivo X90 Pro हुए ग्लोबली लॉन्च, अब होगी इंडिया में एंट्री! यहां पढ़ें दोनों स्मार्टफोंस की पूरी डिटेल

    फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स5 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 108MP ISOCELL HM2 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह पोको फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    108MP Camera phone POCO X5 Pro 5G launched in india know price features specifications sale offer

    POCO X5 Pro 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जो 5जी और 4जी दोनों पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। यह पोको फोन 12 लेयर वाले ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम से लैस है जो गेमिंग के दौरान इसे ठंडा रखता है। यह फोन आईपी53 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।

    POCO X5 Pro Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here