Samsung Galaxy F55 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 12GB रैम

Join Us icon
12-gb-ram-50-mp-camera-5000-mah-battery-phone-samsung-galaxy-f55-details-leak

हाल में ही Samsung ने Galaxy M55 5G मॉडल को भारत में पेश किया था। वहीं अब कंपनी Galaxy F55 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जाना है लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इस फोन की प्राइस और डिटेल्स शोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। उन्होंने बताया है कि स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन बहुत हद तक Galaxy M55 के समान ही होगा। इसमें आपको 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 50MP का OIS कैमरा देखने को मिलेगा। आगे हमने फोन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है।

Samsung Galaxy F55 प्राइस डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी, 8GB+128GB – ₹26,999
सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी, 8GB+256GB – ₹29,999
सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी, 12GB+256GB – ₹32,999

Samsung Galaxy F55 5G को कंपनी ने तीन मैमोरी वेरियंट के साथ पेश किया है। इसका शुरुआती मॉडल 8GB रैम के साथ 128GB की मैमोरी में है और इसकी कीमत 26,999 रुपये है। वहीं दूसरा मॉडल 8GB रैम के साथ ही है लेकिन इसमें आपको 256GB की मैमोरी मिलती है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। वहीं तीसरा और सबसे बड़ा वेरियंट 12GB रैम और 256GB मैमोरी में है और कंपनी ने इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी है।

Samsung Galaxy M55 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Samsung Galaxy M55 5G को कंपनी 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं इसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट हो सकता है।

प्रासेसर: यह फोन क्वालकॉम Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर आ सकता है। मिड सेगमेंट का यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार है और इसमे 2.5 GHz तक के क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।

कैमरा: सैमसंग का यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला है। जानकारी के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और इसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है। वहीं मेन कैमरे के साथ OIS सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होने की संभावना है।

सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी: सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी में आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। वहीं इस बार 45वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोट मिल सकता है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB 2.0 पोर्ट के साथ WiFi 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और एनएफसी सपोर्ट मिलेगा। वहीं कंपनी ने डुअल स्टिरियो स्पीकर के साथ पेश कर सकती है। वहीं यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है।

वाटरप्रूफ: अच्छी बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ55 में आपको IP67 रेटिंग देखने को मिल सकती है जो न सिर्फ धूल से बल्कि पानी से भी फोन को सुरक्षित रखने का भरोसा देता है।

आकार व वजन: Samsung Galaxy M55 5G सिर्फ 7.8mm मोटा हो सकता है। वहीं जानकारी के अनुसार इसका वजन 180 ग्राम तक का हो सकता है।


See All Competitors

Samsung Galaxy F55 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 26,999
Release Date: 17-May-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here