15 अप्रैल को लॉन्च होंगे realme P1 5G और realme P1 Pro 5G फोन, प्राइस होगा 15 हजार से कम

Join Us icon

रियलमी ने आज ही अनाउंस किया था कि कंपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर आ रही है जिसे realme P series नाम के साथ पेश किया जाएगा। वहीं अब इस सीरीज में शामिल होने वाले मोबाइल फोन तथा सीरीज की लॉन्च डेट पर से भी पर्दा उठा दिया गया है। आने वाली 15 अप्रैल को realme P1 5G और realme P1 Pro 5G इंडिया में लॉन्च होंगे

realme P series इंडिया लॉन्च डिटेल

रियलमी की बिल्कुल फ्रेश ‘पी’ सीरीज 15 अप्रैल को पेश की जाएगी। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो realme P1 5G और realme P1 Pro 5G नाम के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री लेंगे। 15 अप्रैल की दोपहर 12 बजे इन दोनों रियलमी फोंस पर से पर्दा उठाया जाएगा तथा इनकी कीमत अनाउंस की जाएगी। ब्रांड वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीरीज लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा।

realme P1 5G

  • रियलमी पी1 5जी फोन का प्राइस 15,000 रुपये से कम होगा।
  • कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि यह मोबाइल Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट पर रन करेगा।
  • इस मोबाइल में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद रहेगा जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।
  • हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 7-लेयर VC Cooling तकनीक दी जाएगी।
  • realme P1 पंच-​होल स्टाइल वाली AMOLED Display पर लॉन्च होगा जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits ब्राइटनेस मिलेगी।

realme P1 Pro 5G

  • रियलमी पी1 प्रो 5जी फोन 20,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा।
  • प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा।
  • इस फोन को हिट होने से रोकने के लिए 3D VC Cooling System मौजूद रहेगा।
  • यह मोबाइल भी पंच-होल स्टाइल वाली Curved AMOLED Display सपोर्ट करेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट2160Hz PWM Dimming सपोर्ट करेगी।
  • फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन को 45W SUPERVOOC Charge तकनीक से लैस किया जाएगा।
  • realme P1 Pro 5G IP65 Rating के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here