PUBG न खेलने देने पर बड़े भाई को कैंची गोदकर मार डाला!

Join Us icon
12 year old boy killed over pubg mobile game mangalore

PUBG जितना ज्यादा प्रसिद्ध है उतना ही ज्यादा विवादास्पद भी। इस गेम को लेकर इंडिया के कई हिस्सों से समय समय पर ऐसी खबरें आती रहती है जो न सिर्फ चौंकाती है बल्कि PUBG प्लेयर्स के साथ ही उनके घरवालों तक को ​गहरी चिंता में डाल देती है। इस गेम को खेलने की वजह से कई तरह के हादसे हो चुके हैं। पत्नी द्वारा पती से तलाक मांगे जाने और स्टूडेंट द्वारा फांसी लगाए जाने जैसे वाक्यों ने PUBG को कटघरे में खड़ा किया हुआ है। वहीं अब एक ओर ऐसी सुन्न कर देने वाली खबर सामने आई है जिसने एक बार फिर PUBG गेम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

PUBG यानि PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGROUNDS कहा जाता है कि इस तरह के गेम्स खेलने से दिमाग भी तेज होता है और सोचने की क्षमता भी फास्ट काम करती है। लेकिन जब गेम खेलने का यह शौक लत में बदल जाए तो उतना ही खतरनाक साबित हो जाता है। कुछ गेम प्लेयर्स के​ लिए PUBG भी एक ऐसी ही लत बन चुकी है जो अब जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां गेम खेलने से मना करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को कैंची गोदकर जान से मार डाला।

15 years boy stabbed elder brother scissors thane-maharashtra-kills-pubg

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 19 वर्षीय मोहम्मद शेख नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के थाणे जिले के भिवाड़ी ईलाके में रहता था। मोहम्मद के छोटे भाई को भी PUBG खेलने का शौक है जिसकी उम्र 15 साल है। मोहम्मद का भाई उसके मोबाइल में PUBG खेलता था। एक दिन मोहम्मद ने अपने भाई को PUBG ज्यादा खेलने पर डांटा और उसे अपने मोबाइल में गेम खेलने से मना कर दिया।

PUBG न खेलने देने पर मोहम्मद के छोटे भाई को गुस्सा आ गया है और वह उससे मारपीट पर उतारू हो गया है। स्थानिय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि 15 वर्षीय किशोर में मोहम्मद को जोर से धक्का दिया जिससे उसका सिर दिवार से टकरा गया है। धक्का देने के बाद किशोर के कैंची उठा ली और मोहम्मद पर कैंची से एक साथ लगातार कई वार कर दिए। मोहम्मद लहू लुहान हो गया जिसके बाद उसे अस्पाताल ले जाया गया। लेकिन अस्पाताल पहॅुंचकर मोहम्मद शेख ने दम तोड़ दिया।

15 years boy stabbed elder brother scissors thane-maharashtra-kills-pubg

बड़े भाई की हत्या करने पर 15 वर्षीय किशोर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मर्डर करने का मुकदमा दायर कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही PUBG न खेलने देने पर हैदराबाद में एक 16 साल के युवा ने आत्महत्या कर ली थी। इस किशोर का नाम कालाकुरी संभाशिव बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शिव दसवीं कक्षा का छात्र है जिसने गत सोमवार को अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक संभाशिव के पिता भारत राज ने बताया है कि शिव की दसवीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी लेकिन वह पढ़ाई से ज्यादा वक्त मोबाईल पर गेम खेलने में बिताता था।

भारत राज ने बताया है कि, मंगलवार को शिव की ​​परीक्षा थी लेकिन सोमवार की रात वह पढ़ाई करने की बजाय फोन में PUBG खेल रहा था। और इसी वजह से शिव की मां उमादेवी ने उसे डांटा था और पबजी खेलने से रोका था। गेम न खेलने देन पर शिव नाराज हो गया और अपने कमरे में जा कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस रिपोर्ट ने इस आत्महत्या की वजह PUBG की लत को ही माना है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब PUBG की वजह से किसी किसी को इतनी भयंकर हानि हुई हो। भारत के अलग अलग क्षेत्रों से भी कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here